
प्रेम प्रसंग से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता है तो प्रेमिका के घर वाले रंगे हाथ पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सुगंधपुर से भी सामने आया है।
जिले में रात में प्रेमिका से मिलने गए युवक की शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार, लड़की ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो लड़का 17 किमी दूरी तय कर रात में ही उससे मिलने पहुंच गया। रात के अंधेरे में दोनों मुलाकात कर रहे थे तभी प्रेमिका के घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया फिर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दिया।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़का और लड़कीं दोनों बालिक हैं। दोनों को अपनी ज़िंदगी जीने का अधिकार है। फिर भी दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस ने लड़की का बयान लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि लड़का और लड़कीं कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से चोरी-छुपे मिलने गया,
लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत शादी करवा दी। दोनों कई बार एक-दूसरे से पहले भी मिल चुके थे। परिजनों का कहना है कि खरमास भी खत्म हो गया है, इसलिए दोनों की शादी करा दी गई। बता दें कि इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। आमतौर पर पकड़े जाने पर लोग पिटाई करते हैं लेकिन यहां पर परिजन समझदारी दिखाते हुए दोनों की शादी कर दी। हालांकि लड़के के परिजन शादी में नहीं आए।
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
Astra Microwave और LTI Mindtree शेयर्स टेक्निकल चार्ट पर दे रहे है बुलिश सेटअप! एनालिस्ट ने कहा खरीदो
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
अंक ज्योतिष राशिफल: 10 अक्टूबर 2025 का मार्गदर्शन