मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने का मुद्दा गरमा गया है। हिंदू संगठनों की रैली में पहुंचे राकेश टिकैत को विरोध का सामना करना पड़ा। रैली के दौरान उन पर झंडे से वार हुआ। इसके बाद उनका आक्रोश सामने आया है।
शुक्रवार को अपने ही गढ़ मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत को तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित जनआक्रोश रैली के दौरान कुछ लोगों ने उनके सिर पर झंडा मार दिया, जिससे उनकी पगड़ी भी गिर गई। इस घटना से टिकैत काफी नाराज हो गए। उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब देने की बात कही।
जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत के पहुंचते ही कुछ लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मंच की ओर झंडे लहराते हुए विरोध किया। इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में उनकी पगड़ी उतर गई। घटना से आक्रोशित राकेश टिकैत ने मंच से जवाब देते हुए कहा कि ये कुछ नए हिंदू बने हैं। नागपुरिया मानसिकता के लोग हैं जो देश को बांटने का काम कर रहे हैं। वहीं, नरेश टिकैत ने किसानों और जाटों की इमरजेंसी महापंचायत बुलाई है। इसमें अहमद फैसले की उम्मीद जताई जा रही है।
टिकैत ने बोला हमला
राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं था, बल्कि एक राष्ट्रवादी उद्देश्य के लिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि हम डरपोक नहीं हैं। जिन लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे, और वो भी इसी मैदान से। उन्होंने यह भी कहा कि इन विरोधियों को न तो देश की समझ है और न ही इतिहास का ज्ञान। टिकैत बोले, हम भारतीय हैं। इनसे पूछिए कि ये भारतीय हैं या नागपुरिया एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
घटना के बाद राकेश टिकैत के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर पर जुटने लगे हैं। संभावना है कि किसान नेता विरोध का जवाब देने के लिए कोई रणनीतिक निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि भविष्य में इससे दोगुनी भीड़ जुटाकर वे विरोधियों को जवाब देंगे।
नरेश टिकैत भड़के
राकेश टिकैत का विरोध किए जाने और उन पर हमला मामले में मुखिया नरेश टिकैत भावुक हो गए। इस घटना के बाद से ही मुजफ्फरनगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इसको लेकर जाटों और किसानों की इमरजेंसी महापंचायत कल बुलाई गई है। जाटों की महापंचायत में भारी भीड़ आने की संभावना जताई गई है। दरअसल, मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हमला हुआ। उनकी पगड़ी उछाली गई। धक्कामुक्की हुई। देश के गद्दारों को गोली मारो…वाले नारे लगाए गए।
इस मामले में नरेश टिकैत ने कहा कि सिसौली में मीटिंग हुई है। मुखिया नरेश टिकैत ने भावुक स्वर में जाटों के मान-सम्मान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इतिहास पर दाग लगाना नहीं चाहते, वरना जवाब देने में सक्षम हैं। कल की महापंचायत में कुछ बड़े निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है।
You may also like
नैनीताल में तनाव के बाद अब कैसे हैं हालात? पुलिस अधिकारी ने बताया
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, 99% लोग नहीं जानते सही कारण. जानें वजह‹ 〥
पहलगाम में आतंकवादी हमला इंसानियत का कत्ल : जमात ए इस्लामी हिंद
'पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस', यूपी के मंत्री दानिश आजाद का बयान
04 मई का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ आने वाले सप्ताह में सोच समझकर करे फैसला