Next Story
Newszop

घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन

Send Push

हमारे देश के लोग जुगाड़ करने में बहुत तेज हैं। किसी चीज को बदलना हो तो फौरन ये काम हो जाता है। अब बिहार में एक मिस्त्री के कारनाम को ही ले लीजिए। उसने ऐसा जुगाड़ कर दिया कि नैनो कार को ही हेलिकॉप्टर में बदल दिया।

उसके इस जुगाड़ की खबर जैसे ही लोगों को हुई, सब हेलिकॉप्टर को देखने के लिए आने लगे। खासकर वो लोग जिनके घर से बारात जानी है, वो इस हेलिकॉप्टर को किराए पर लेने के लिए लाइन लगा रहे हैं। अब तक 20 लोगों ने इसकी बुकिंग भी करा ली है।

image पश्चिमी चंपारण के मिस्त्री का कमाल

शादी की जब भी बात आती है लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर अपनी बारात किसमें ले जाए। कुछ लोग घोड़े पर तो कुछ लोग कार से आते हैं। वहीं कुछ लोग बग्घी भी कर लेते हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों की ख्वाहिश होती है कि काश हम अपनी बारात हेलिकॉप्टर से ला सकते। ऐसी ही लोगों के लिए बिहारी मिस्त्री ने कमाल कर दिया है।

बिहार में पश्चिमी चंपारण के मिस्त्री ने ये जुगाड़ू हेलिकॉप्टर तैयार कर दिया। गुड्डू नाम के मिस्त्री ने खासकर बारात ले जाने के लिए ही इसको तैयार किया है। आमतौर पर लोगों का सपना होता है कि वो घोड़े, कार या बग्घी से नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर से अपनी बारात लेकर जाए और दुल्हन को घर लाएं।

लेकिन बजट की बात आती है तो ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। अब गुड्डू के कमाल के बाद ये सपना भी पूरा हो जाएगा क्योंकि नैनो कार वाला ये हेलिकॉप्टर किराए पर भी बजट के अंदर ही मिल जाता है।

इतने रुपए में नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर

गुड्डू शर्मा ने ये कमाल भी बजट में ही किया है। उन्होंने नैनो को हेलिकॉप्टर में बदलने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है। ये हेलिकॉप्टर हवा की जगह सड़क पर दौड़ेगा और सीधा दूल्हे को दुल्हन के पास पहुंचा देगा। गुड्डू ने बताया कि इसे और हाईटेक बनाने में दो लाख रुपए और लग जाएंगे। ‘

image

वहीं लोगों का कहना है कि इस हेलिकॉप्टर की बहुत डिमांड रहेगी क्योंकि लोगों का ये सपना होता है। भले ही ये उड़ नहीं सकता है लेकिन बाकी लुक में ये उड़न खटोले में बैठने का एहसास जरूर देगा। इसके साथ ही दुल्हन और उसके घरवालों के सामने दुल्हे का रौब भी बढ़ जाएगा।

देखने पर लगता ही नहीं कि ये कार है

बिहार के जुगाड़ू मिस्त्री गुड्डू शर्मा ने नैनो कार को इतनी बारीकी से हेलिकॉप्टर का लुक दिया है कि एक बार में देखकर पता ही नहीं लगता है कि ये असल में वही नैनो कार है। जी हां उन्होंने इसके ऊपर पंखों से लेकर पीछे का डिजाइन भी हूबहू हेलिकॉप्टर जैसा किया है। महंगाई के इस दौर में गुड्डू शर्मा के कमाल की हर कोई तारीफ ही कर रहा है। वहीं ऐसे लोग जो हेलिकॉप्टर में बारात को ज्यादा खर्च की वजह से नहीं ला पाते थे, उनके लिए भी रोड पर चलने वाला हेलिकॉप्टर एक उम्मीद जरूर बन गया है।

Loving Newspoint? Download the app now