अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंडिया में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है. भारत में टेस्ला की शुरुआत कुछ दिन पहले ही हुई है. कंपनी ने भारत में पहली कार के रूप में Model-Y को लॉन्च किया है. देशभर से इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. हालांकि, मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम में पहले डिलीवरी की जाएगी. टेस्ला भारत में कार की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू कर सकती है.
टेस्ला दिल्ली में पहला एक्सपीरियंस सेंटर तैयार कर रही है. ये शोरूम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी में बन रहा है. टेस्ला अगले महीने यानी अगस्त में इसकी शुरुआत कर सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिल्ली वाले टेस्ला सेंटर की निर्माणाधीन तस्वीरें सामने आई हैं.
टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कीमतटेस्ला ने ने अभी कोई तय तारीख नहीं बताई है. भारत में फिलहाल Tesla के दो डीलरशिप, मुंबई के कुर्ला में एक वेयरहाउस और पुणे व बेंगलुरु में इंजीनियरिंग व कॉर्पोरेट ऑफिस हैं. Tesla फिलहाल भारत में केवल Model Y का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन ऑफर कर रही है, जिसमें दो वेरिएंट हैं स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज. स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत ₹61.06 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली)और
लॉन्ग रेंज वर्जन की कीमत ₹69.14 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
Model Y रियर-व्हील ड्राइव वर्जन की WLTP रेंज 500 किलोमीटर है. ये कार यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है. लॉन्ग रेंज वर्जन की रेंज 622 किलोमीटर है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.6 सेकंड में हासिल कर लेता है. इसकी भी टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा ही है.
You may also like
एनपीसी स्थायी समिति के अध्यक्ष ने स्विट्जरलैंड की यात्रा की
चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति
मसूरी जाने वाले पर्यटकों को अब पहले से कराना होगा रजिस्ट्रेशन, क्यूआर कोड से मिलेगी एंट्री
ना ट्यूशन फीस की टेंशन, ना रहने-खाने का खर्च... विदेश में फ्री में पढ़ें! ये देश देते हैं फुल स्कॉलरशिप
श्रीलंका के खिलाफ यूनिस खान की ऐतिहासिक 313 रन की पारी