उत्तर प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने जिस व्यक्ति से निकाह किया है, उसकी पहले से तीन शादियां हो चुकी हैं। यही नहीं, महिला ने कहा कि निकाह के बाद उसके सौतेले बेटे ने उसके साथ दरिंदगी करने की कोशिश की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यहां की रहने वाली महिला ने छह जुलाई 2023 को निकाह किया था। आरोप है कि जिस व्यक्ति से निकाह किया था, उसकी पहले से ही तीन पत्नियां और एक बेटा भी है। लेकिन, निकाह के दौरान उसने यह बात नहीं बताई।
सौतेला बेटा करता है ‘गंदी’ हरकत
आरोप है कि कुछ दिन बाद दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा। बाइक की मांग की जाने लगी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका सौतेला पुत्र भी महिला को कई बार बुरी नीयत से दबोच चुका है। इसकी शिकायत पति से की तो उसने मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़ित अपने मायके में आकर रहने लगी।
इस संबंध में थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में कार्रवाई की गुहार लगाई। फिर एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। नखासा थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
‘मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार देंगे’
उधर, नगर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक एफआईआर दर्ज की है। एक महिला ने अपने ही ससुरालियों पर मारपीट करने, छेड़खानी और लूटपाट करने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में सात ससुरालियों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी मुरादाबाद के लाइनपार क्षेत्र में हुई थी। 17 फरवरी 2022 को उनके पति की मौत हो गई। आरोप है कि पति की मौत के बाद ससुरालियों ने दहेज की मांग के लिए महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुर गलत नजर रखने लगा, जबकि पीड़िता के तीन बच्चे हैं।
You may also like
कपितीर्थ कुम्भेश्वर: हनुमान जी ने दिखाया था मुक्ति का मार्ग, भगवान राम-लक्ष्मण ने की थी शिवलिंग की स्थापना
प्रीमियर लीग: हैरी मैग्वायर के लेट गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
गाजा में दो इजराइली सैनिकों की हत्या, आईडीएफ का ताबड़तोड़ हमला, 45 की मौत
Donald Trump ने फिर से दे दी है धमकी, कहा- अगर भारत रूसी तेल की अपनी…
खजुराहो में बन सकता है सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, 1000 एकड़ जमीन चिह्नित