UPI PIN Set Up: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI से जुड़े कई नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 8 अक्टूबर यानी आज से बिना पिन डाले फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट और यूपीआई पिन भूल जाने पर बिना एटीएम कार्ड आसानी से पिन रीसेट करने की सुविधा को शुरू किया गया है. कई बार ऐसा होता है कि हम यूपीआई पिन बनाने के बाद भूल जाते हैं और फिर पिन रीसेट करने के लिए एटीएम कार्ड डिटेल्स या आधार ओटीपी डालने के जरिए पिन रीसेट करने के लिए कहा जाता था लेकिन अब National Payments Corporation of India ने लोगों को इस झंझट से छुटकारा दिला दिया है.
लोगों का अनुभव होगा पहले से बेहतरअब न आप लोगों को एटीएम कार्ड की जरूरत होगी और न ही आधार ओटीपी की, आप लोग Aadhaar-लिंक्ड बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर UPI Pin Set और रीसेट कर पाएंगे. लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एनपीसीआई ने ऑथेंटिकेशन के लिए नई सुविधा को शुरू किया है.
इंडिया टीवी के मुताबिक, NPCI अब यूजर्स को यूपीआई पिन सेट और रीसेट करने के लिए UIDAI फेस ऑथेंटिकेशन का विकल्प देगा, जो कार्ड क्रेडेंशियल और आधार ओटीपी के विकल्प के रूप में काम करेगा. यह नई सुविधा खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जिनके पास पिन रीसेट करते वक्त एटीएम कार्ड नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि एटीएम कार्ड घर पर होता है और हमें यूपीआई पिन रीसेट करने की जरूरत पड़ जाती है.
हर व्यक्ति का चेहरा अलग होता है, यही वजह है कि सरकार धोखाधड़ी करने वालों से आम जनता को बचाने के लिए एक ऐसा सिस्टम लाई है जिसे हैक करना नमुमकिन होगा. बात केवल पिन रीसेट करने की नहीं है, कई बार यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी हो जाती है और लोगों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. कुल मिलाकर बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यूपीआई नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की है.
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव