सांप एक ऐसा जीव है जिसे देखकर ही बदन में कपकपी छूट जाती है। यदि ये गलती से हमारे सामने आ जाए तो डर के मारे बुरा हाल हो जाता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । खासकर कोबरा किंग जैसा जहरीला और खतरनाक सांप घर में घुस जाए तो डरना तय है। जब भी घर में या मोहल्ले में सयानप आता है तो महिलाएं डरकर पीछे हट जाती है और पुरुष उस सांप को भगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बहादुर महिला से मिलाने जा रहे हैं जिसने 8 फुट लंबे किंग कोबरा को जिंदा पकड़ लिया।
दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला ओडिशा के मयूरभंज का है। यहां बीते शनिवार एक घर में उस समय हंगामा मच गया जब वहां 8 फुट लंबा किंग कोबरा घुस आया। घर में जैसे ही किंग कोबरा आया तो उसे देख पति अपने बच्चों को लेकर भाग गया। हालांकि पत्नी ने बहादुरी दखाई और सांप को पकड़ लिया। अब इस बहादुर महिला के कारनामों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस महिला को ‘डेरिंग लेडी’ कह पुकार रहे हैं।
इस पूरी घटना की जानकारी न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने महिला की सांप को पकड़ते हुए तस्वीर साझा की। साथ ही लिखा कि ओडिश के एक रिहायशी इलाके में सांप (किंग कोबरा) घुस गया था जिसे एक महिला ने रेस्क्यू किया। महिला ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे ये सांप एक स्थानीय घर के सामने मिला। मैंने उसे रेस्क्यू किया और फिर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर की सहायता से उसे सेफ जगह पर छोड़ दिया।
सोशल मेडिया पर महिला की बहादुरी की बहुत तारीफ हो रही है। जिसने भी ये खबर देखी उसे विश्वास नहीं हुआ। आमतौर पर यही देखा जाता है कि सांप जैसे जानवरों से महिलाएं दूर ही रहना पसंद करती है। फिर ये किंग कोबरा तो दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। इसके जहर की दो बंद ही इंसान को आधे घंटे के अंदर मारने में सक्षम है। यही वजह है कि यहां हमे महिला की बहादुरी की तारीफ करनी होगी। अच्छी बात ये रही कि महिला ने सांप को मारा नहीं बल्कि जिंदा पकड़ सही सलामत दूसरी जगह छोड़ दिया।
You may also like
एक चपरासी कैसे बना फेविकोल जैसी बड़ी कंपनी का संस्थापक। जानिए यह रोचक कहानी ˠ
Bengaluru News पत्नी, बेटी और भांजी का काटा गला, खून से सना चाकू लेकर पहुंचा थाने˖ “ ˛
पीसीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट, भारत-पाक तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला
कमजोरी बनी ताकत: बीमारी से 45KG का हो गया पैर, लोग बोले कटवा लो, मॉडल बन कर दी सबकी बोलती बंद ˠ
ठेले पर बिकने वाली इस चीज का सेवन करने से दूर होती है लिवर कैंसर, मरीज को जल्द मिलती है राहत⌄ “ ˛