उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के श्यामीवाला गांव में 7 अगस्त की रात एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. यहां 56 साल की एक मां ने अपने ही बेटे के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. उसके 32 साल का बेटा अशोक शराब का आदी था और अविवाहित था.
एक रात अशोक अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था. उसकी मां जो सालों से अपने बेटे की घिनौनी हरकतों को चुपचाप सहती आ रही थी. दरअसल मां की अपनी बेटी पर ही गंदी नजर टिकी हुई थी. एक रात अशोक ने नशे में धुत होकर फिर से अपनी मां के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. मां का गुस्सा इस बार फट पड़ा. उसने पास पड़ी दरांती उठाई और अशोक पर जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार के वार से अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.
बार-बार मां का रेप
हमले के बाद मां ने गांव वालों को भटकाने की कोशिश की. उसने शोर मचाकर कहा कि घर में लुटेरे घुस आए थे. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ. मंडावली थाने की पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि अशोक ने कई बार नशे में उसका यौन शोषण किया था. सामाजिक बदनामी के डर से वह चुप रही लेकिन उस रात उसका सब्र जवाब दे गया. गुस्से और दर्द में उसने अपने ही बेटे की जान ले ली.
मामले की जांच जारी
पुलिस ने मां की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल दरांती बरामद कर ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
You may also like

हमारा सपना है कि मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार बने : राहुल

केरल सरकार की छात्रों को अनुपम देन, 400 करियर विकल्प वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं की बड़ी उपलब्धि, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे विकसित किया हल्का और अत्यधिक तापमान-सहिष्णु टाइटेनियम एल्युमिनाइड मिश्र धातु

रेप केस में दोषी आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से 6 महीने की जमानत, फुटेज में देंखे मेडिकल आधार पर मिली राहत

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, जल्द बदलेगी सीएसटी टीम, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे संगठित अपराध और मादक तस्करी पर सख्ती की तैयारी




