श्वास ( दमा ) Asthma
छोटी पिपली संग सम, पीसे पुस्करमूल।
माशा चाटे शहद सँग, नाशै दमा समूल ।।
भृगराज के स्वरस को, चाटे शहद मिलाय ।
कफ प्प्रकोप के श्वास में , शीघ्र लाभ दरशाय । ।
आक पत्र दो नग धरे, काली मिरच पचास ।
घोट पीस इक रस करें, वटी उड़द आभास ।
छै-छै वटिका कुछ दिना, प्रात समय ले खाय ।
ता पर कोसा जल पिवे, दमा रोग जड़ जाय । ।
हृदय रोग Heart Disease
अर्जुन छाल मँगाय के, पचगुन सिता मिलाय ।
तोला नित गो दुग्ध में, निराहार पी जाय । ।
एक शाल विधिवत करे, यही सतत सदुपाय ।
हृदय रोग सब भांति के, रहें समूल नसाय । ।
गाजर खावे पाव भर, प्रातकाल निरहार ।
ह्रदय रोग ने गुन करे, मिटे त्रिदोष विकार । ।
हरड़ सोठ बच पिप्पली, सब का चूर्ण बनाय ।
मात्रा विधि अनुसार ले, रोग हृदय का जाय । ।
पाण्डु रोग ( पीलिया ) Jaundice
कटु तुरई रस काढ़ि के, बूँद नस्य ले चार।
झरे नाक के पीत जल, नासै पाण्डु विकार । ।
पीत हरड़ को लाय के, छाने कूट पिसाय ।
मिश्री वामें पीस के, भाग समान मिलाया
छै छै माशे औषधि, ताजा जल से खाया
कुछ दिन ले दोनों समय, रोग पीलिया जाय । ।
पुनर्नवा के मूल का, टुकड़ा कर इक्कीस।
करे माल धागा पिरो, पहने दिन दस बीस । ।
जाको होवे पीलिया, रोग समूल नसाय ।
स्वास्थ्य लाभ हो जाय तो, धरे वृक्ष पर जाय। ।
मधुमेह Diabetes
जामुन गुठली मिंग औ , सम पीसे गुडमार ।
जल सँग माशे तीन ले, नित ही साँझ सकार । ।
अति गुणकारी औषधी, सदा सँवारे देह ।
या को विधिवत नित्य ले, मिटे रोग मधुमेह। ।
हरा करेला फल स्वरस , दो तोले कढ़वाय ।
पहले अल्पाहार ले, पीवे नमक मिलाया ।
प्रात: लेवे नियम से, नित्य महीना दोय ।
कष्ट मिटे मधुमेह का, करे अपथ्य न कोय । ।
अनानास कं स्वरस को, रत्ती हल्द मिलाय ।
कुछ दिन ले मधुमेह में , रहे लाम दरशाय । ।
लकवा ( अधरंग ) paralysis
आक पत्र सेंग सिद्ध करि, तेल करे अभ्यंग।
यत्न सहित कुछ दिन करे, ठीक होय अधरंग । ।
सोंठ वचा के चूर्ण कॉ, आठ गुने मधु संग ।
छै माशा ले दो समय, जाय रोग अधरंग । ।
गठिया Arthritis
इन्द्रायण की मूल औ, सम पिप्पली मिलाय ।
चार टंक नित चूर्ण ले, वात सन्धिगत जाय । ।
ताजा बथुआ लाय के, लेवे स्वरस कढाय ।
नित पीवे तोला सवा, जाये गठिया बाय । ।
सफ़ेद दाग White spot
बीज मैंगावे वाकूची, चूरण करे पिसाय ।
त्रय माशा ले दो समय, श्वेत दाग मिट जाय । ।
ज्योतिमती औ बाबची, तेल समान मिलाय ।
श्येत दाग पर मलि रहे, कुछ दिन ने मिट जाय । ।
माशा नरियल तेल में , दे नोसादर चूर्ण ।
श्वेत दाग लेपन करे, मिटे दाग सम्पूरण । ।
कैंसर Cancer
केवल गाजर स्वरस ले, खान-पान बिसराय ।
नौ महिना की अवधि में, रक्त केंसर जाय । ।
पौध उगाई गेहूँ की, नो दिन की जब होय ।
देवे पीस निचोड़ के रोगी पीवे सोय।
जाके तन हो केंसर, दुग्ध भात ले पथ्य।
तीन महीना नित्य ले, होवे लाम अकथ्य। ।
उच्च रक्तचाप High blood pressure
तीन मील घूमा करे, प्रात: नंगे पैर ।
रक्तचाप होवे नहीं, हृदय रोग से खैर । ।
बासी रोटी गेहूं की, भिगो दूध में खाय।
उच्च रक्त के चाप में, शीघ्र लाभ दरसाय ।
तोला ब्राह्मी पत्र रस, पीवे सॉझ-सकार । .
उच्च रक्त के चाप में , जल्दी होय सुधार । ।
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू