Next Story
Newszop

बेटे ने बनाया नया बाप, अपनी मां का कराया दूसरा निकाह, लोग जमकर कर रहे तारीफ तो कुछ लोग कर रहे क्रिटिसाइज 〥

Send Push

पाकिस्तान की एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़का अपनी मां की दूसरी शादी करवा रहा है. ताकि पूरी जिंदगी अपने बेटे की परवरिश में लगाने वाली मां जीवन में दोबारा प्यार पा सके. बेटे द्वारा मां की शादी करवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का खूब प्यार व तारीफ पा रहा है.

बेटे ने कराया मां का निकाह

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक इमोशनल वीडियो में अब्दुल अहद ने अपनी मां के साथ बिताए कई अनमोल पलों को शेयर किया है. साथ ही उसने अपने मां के निकाह की वीडियो क्लिप भी शेयर की है.

अब्दुल ने वीडियो में बताया है, “मेरी मां ने हमारी देखभाल और परवरिश के लिए अपने जीवन के 18 साल कुर्बान कर दिए. मैंने भी उन्हें एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, जितनी मैं कर सकता था. लेकिन मुझे लगता है कि वह एक शांतिपूर्ण जीवन की हकदार थीं, इसलिए एक बेटे के रूप में, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया. मैंने 18 साल बाद प्यार और जिंदगी में दूसरा मौका पाने के लिए अपनी मां को सपोर्ट किया.”

कई दिन सोचने के बाद शेयर की पोस्ट

वीडियो में अब्दुल और उसकी मां की मजबूत बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. निकाह के बाद सब एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. अब्दुल ने एक अन्य पोस्ट मां के निकाह की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “झिझक के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया वह वाकई अभिभूत करने वाला है. मैंने अम्मा को बताया कि कैसे आप लोगों ने हमारे फैसले की सराहना की और उसका सम्मान किया. हम दोनों आपके आभारी हैं. मैं हर मैसेज और कमेंट का जवाब तो नहीं दे सकता लेकिन प्लीज यह मान लें कि हर एक मैसेज-कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है. ”

नेटीजंस कर रहे बेटे की तारीफ

अब्दुल की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स उसकी प्रोग्रेसिव सोच और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने के साहस की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा तुम्हारे जैसी हिम्मत होनी चाहिए. साथ ही उसकी मां को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो क्रिटिसाइज कर रहें हैं, हालांकि लोगों का काम है कहना। इसपर आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Loving Newspoint? Download the app now