जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक-युवती शादी के लिए जबलपुर जिला न्यायालय पहुंचे थे।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने वाले तालिब और पूजा दोनों घर से भागकर सोशल मीडिया के जरिए जबलपुर के वकील दीपक पटेल से संपर्क किया और शादी कराए जाने की व्यवस्था के बाद वे जिला न्यायालय पहुंचे। युवक-युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर के थाने में दर्ज होने के कारण पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया।
शादी की सूचना लगते ही लव जिहाद का आरोप लेकर कुछ हिन्दू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर वापस भेज दिया। ओमती थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना के आधार पर हमने युवक और युवती को कस्टडी में लिया और मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है। मुजफ्फरनगर पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर

जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहे, वही है महाकौशल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है, सत्कर्मों से समाज की करें सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खतरनाक टूथपेस्ट: जानें इसके हानिकारक तत्व और पारंपरिक विकल्प

गुलशन ग्रोवर: संघर्ष से सफलता की कहानी




