एक पुरुष दुनिया का कितना भी अमीर, पॉवरफूल और सफल इंसान बन जाए, लेकिन बीवी के आगे उसका डर कभी खत्म नहीं होता है। हर घर में पत्नी की ही चलती है। खासकर जब पत्नी को गुस्सा आता है और वह चिल्ला चोट करती है तो पति डर जाता है और उसकी हर बात में हां हां बोलने लगता है।
कई बार पति की ये इच्छा भी होती है कि बीवी जब बकबक करें तो अपने कान बंद कर लें। लेकिन बीवी के सामने हाथों से कान बंद करना ‘आह बेल मुझे मार जैसा है।’ इस बात का हल एक शख्स ने ढूंढ निकाला है। वह बिना कानों को हाथ लगाए अपने कान बंद कर लेता है। उसका कान करने का तरीका बहुत ही अजीब है, लेकिन इसे देख हर पुरुष यही सोचता है कि काश मैं भी ऐसा सिख पाता।
अब बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) को ही ले लीजिए। वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर तो वे आए दिन मजेदार वीडियो भी साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प और पतियों के काम का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के ऊपर और नीचे लिखा हुआ है ‘दुनिया का सबसे भाग्यशाली शख्स, जब इसकी पत्नी झगड़ती है तो वह अपने कान ऐसे बंद कर लेता है।’
वीडियो में हम देख भी सकते हैं कि बंदा बड़े ही अनोखे अंदाज में अपने कान बंद करता है। यदि बीवी के झगड़ते समय हम भी ऐसा कर पाए तो उसे पता भी नहीं चलेगा और हमे उसकी बकबक से छुटकारा भी मिल जाएगा। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी ऐसा ही कुछ सोचा है। वीडियो के साथ वे कैप्शन में लिखते हैं – मैं सीख रहा हूं…खाने के बाद अपनी वाइफ से बात करने के लिए।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इसे देख लोग फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। मसलन एक ने पूछा ‘भाभी जी ट्विटर तो यूज नहीं करती ना?’ तो वहीं किसी ने कमेन्ट कर कहा कि ‘सर आज आपको भूखा ही सोना पड़ेगा।’ वहीं एक बोला ‘लगता है आज सर को सोफ़े पर सोना पड़ेगा।’
वैसे आप लोगों को बीवी की बकबक इग्नोर करने का यह तरीका कैसा लगा?
You may also like

कोई बख्शा नहीं जाएगा... दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को पीएम मोदी का अल्टीमेटम

मुंबई, अमेरिका और अब दिल्ली ब्लास्ट, 9/11, 26/11, 10/11... हैवानियत के 3 मामले और कहर का 11

स्मार्टफोन के भुक्खड़ ऐप, गूगल प्ले स्टोर बताएगा कौन से ऐप्स खाते हैं सबसे ज्यादा बैटरी

रवीना टंडन से सोनू सूद तक, दिल्ली लाल किला के पास हुए ब्लास्ट से इन सेलेब्स को लगा गहरा सदमा, उठे दुआ के लिए हाथ

चांदनी चौक का गौरी-शंकर और जैन मंदिर थे क्या लाल किले के आतंकियों के निशाने पर?





