मथुरा के बरसाना क्षेत्र के मेहराना गांव में एक किसान की हत्या का मामला पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुलझा लिया। यह हत्या अवैध संबंधों में रुकावट बनने के कारण हुई थी। आरोपी ने अपने धर्म को छिपाकर मृतक के साथ दोस्ती की थी। वह झाड़-फूंक का कार्य करता था, और मृतक को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
किसान ज्योति स्वरूप का शव 29 नवंबर को जंगल में मिला था। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने आरोपी मनीष उर्फ गुल मोहम्मद को बृहस्पतिवार को श्रीजी गोशाला बरसाना से गिरफ्तार किया। उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक की चप्पल भी मिली।
धोखे से दोस्ती और हत्या की योजना
सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपने धर्म को छिपाकर ज्योति स्वरूप से दोस्ती की थी और उसके खेतों पर काम करता था। इस दौरान गुल मोहम्मद का मृतक की रिश्तेदार महिला के साथ अवैध संबंध बन गए। जब ज्योति स्वरूप को इस बारे में पता चला, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के चलते गुल मोहम्मद ने ज्योति स्वरूप को वृंदावन की परिक्रमा के बहाने ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
You may also like
'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VIDEO
भारत का तुर्की को दो टूक संदेश: पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहें
21 साल की नंदिनी ने पहनी हूबहू अनन्या जैसी ड्रेस, पर चंकी पांडे की लाडली 1 बात का ध्यान रख लगी ज्यादा दमदार
हल्द्वानी में पहली बारिश पर ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
'आशा है कि महंत जी के घर से चोरी हुआ पुश्तैनी धन फुल रिटर्न कर दिया जाएगा', अखिलेश यादव ने लिए मजे