प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार की शाम को सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई, जिससे दो टेंट पूरी तरह जल गए। टेंट में रखे सभी सामान भी आग की चपेट में आ गए।
इस घटना में 80 हजार रुपए की नगद राशि भी जलकर राख हो गई। आग दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी।
रसोई गैस पर चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी। इस हादसे में एक श्रद्धालु को मामूली जलन आई। आस-पास के कैंप के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। जलते हुए गैस सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक दोनों टेंट का सारा सामान जल चुका था।
सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया, जो राहत की बात है। आग बुझाने के लिए मौके पर 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थीं और चार एंबुलेंस भी एहतियात के तौर पर भेजी गई थीं।
इसी रात महाकुंभ के सेक्टर 17 में विद्युत विभाग के उपकेंद्र में भी आग लग गई थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सूचना मिलते ही शटडाउन लेकर आग पर काबू पाया गया।
महाकुंभ में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सबसे अधिक नुकसान गीताप्रेस के टेंटों में लगी आग के कारण हुआ था।
You may also like
इस पहेली का अब खुल गया है राज, जानिए पहले मुर्ग़ी आयी या अंडा 〥
Aston Martin DBX S Launched with 717 bhp V8, Lightweight Options, and Enhanced Features
अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमत, नई कीमतें आज से लागू
LPG Price Down: कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में राहत, घरेलू सिलेंडर स्थिर
महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी बधाई