कल यानी 22 सितंबर से GST की नई दरें लागू होने वाली है, जिससे कई सामानों की कीमत कम हो जाएंगी. GST कटौती के ऐलान के बाद कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा रही हैं और नई कीमतें जारी कर रही है. अब देश की दिग्गज डेयरी ब्रांड अमूल कंपनी ने भी अपने लगभग 700 प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है और नई कीमतें जारी की हैं. इस बात की जानकारी अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन यानी GCMMF ने कल यानी 20 सितंबर को दी है. नई कीमतें कल से लागू हो जाएंगी.
अगर आप भी अमूल के डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कंपनी के किस प्रोडक्ट की कीमत में कितनी कटौती हुई है. खासकर दूध, दही, घी, पनीर और मक्खन की नई कीमतों के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं.
अमूल के इस प्रोडक्ट की कीमत में सबसे ज्यादा कटौतीअमूल के जिस प्रोडक्ट की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. वह अमूल घी है. अमूल घी की कीमत में प्रति लीटर 40 रुपये की कटौती की गई है. अब अमूल के 1 लीटर घी की कीमत 610 रुपये हो गई है, जो पहले 650 रुपये थी. वहीं 5 लीटर घी की नई कीमत 3075 रुपये है, जो पहले 3275 रुपये थी. इसकी कीमत में 200 रुपये की कटौती हुई है.
अमूल दूध की नई कीमतेंअमूल के दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. पहले अमूल का 1 लीटर दूध 83 रुपये में आता थी, जो अब 80 रुपये हो गया है. वहीं ताजा टोन मिल्क की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. अमूल टोन मिल्क की कीमत अब 77 रुपये से 75 रुपये हो गई है.
अमूल बटर, चीज और पनीर की नई कीमतेंअमूल के 100 ग्राम बटर की कीमत में 4 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नई कीमत 62 रुपये से 58 रुपये हो गई है. 500 ग्राम बटर की कीमत में 20 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नई कीमत 305 रुपये से 285 रुपये हो गई है. अमूल चीज में भी कटौती की गई है. 1 किलो वाले अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक की कीमत में 30 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद नई कीमत 575 रुपये से 545 रुपये हो गई है. अमूल के फ्रोजन पनीर के 1 किलो की कीमत में 15 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नई कीमतें 455 रुपये से 440 रुपये हो गई है.
अगर आप भी अमूल के डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कंपनी के किस प्रोडक्ट की कीमत में कितनी कटौती हुई है. खासकर दूध, दही, घी, पनीर और मक्खन की नई कीमतों के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं.
अमूल के इस प्रोडक्ट की कीमत में सबसे ज्यादा कटौतीअमूल के जिस प्रोडक्ट की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. वह अमूल घी है. अमूल घी की कीमत में प्रति लीटर 40 रुपये की कटौती की गई है. अब अमूल के 1 लीटर घी की कीमत 610 रुपये हो गई है, जो पहले 650 रुपये थी. वहीं 5 लीटर घी की नई कीमत 3075 रुपये है, जो पहले 3275 रुपये थी. इसकी कीमत में 200 रुपये की कटौती हुई है.
अमूल दूध की नई कीमतेंअमूल के दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. पहले अमूल का 1 लीटर दूध 83 रुपये में आता थी, जो अब 80 रुपये हो गया है. वहीं ताजा टोन मिल्क की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. अमूल टोन मिल्क की कीमत अब 77 रुपये से 75 रुपये हो गई है.
अमूल बटर, चीज और पनीर की नई कीमतेंअमूल के 100 ग्राम बटर की कीमत में 4 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नई कीमत 62 रुपये से 58 रुपये हो गई है. 500 ग्राम बटर की कीमत में 20 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नई कीमत 305 रुपये से 285 रुपये हो गई है. अमूल चीज में भी कटौती की गई है. 1 किलो वाले अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक की कीमत में 30 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद नई कीमत 575 रुपये से 545 रुपये हो गई है. अमूल के फ्रोजन पनीर के 1 किलो की कीमत में 15 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नई कीमतें 455 रुपये से 440 रुपये हो गई है.
You may also like
देश में कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने से होगा नुकसान: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
अफगानिस्तान ने बगराम एयरबेस को सौंपने की ट्रंप की मांग ठुकराई, रक्षा मंत्री बोले- 20 साल तक लड़ने को तैयार
75 साल के होने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार करेंगे देश को सम्बोधित, करेंगे बड़ा ऐलान?
Amazon और Flipkart पर असली कीमत ट्रैक करने के स्मार्ट तरीके
सूर्य ग्रहण 2025: दो ग्रहणों का प्रभाव आपकी राशि पर