शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौरान कुछ स्टॉक में एक्शन देखा जा रहा है. मेटल सेक्टर के पब्लिक सेक्टर अंडर टैकिंग हिंदुस्तान ज़िंक के शेयरों में शुक्रवार को तेज़ी रही. Hindustan Copper Ltd के शेयर शुक्रवार को 5% की तेज़ी के साथ 237.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 22.89 हज़ार करोड़ रुपए है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) में भारत सरकार की हिस्सेदारी 66.14% है. यह कंपनी खान मंत्रालय के अंतर्गत आता है. पिछले दिनों स्टॉक ने 225 रुपए के लेवल से ब्रेकआउट दिया था और इस लेवल के आसपास कंसोलिडेशन हुआ. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अब शुक्रवार को 5% की तेज़ी के साथ स्टॉक में रेंज ब्रेक आउट की तैयारी हो गई है. अब स्टॉक जैसे ही 240 रुपए के प्राइस के ऊपर निकलेगा, उसमें एक फ्रेश ब्रेकआउट होगा. जनवरी 2025 के बाद हिंदुस्तान कॉपर में 240 रुपए की रेंज का ब्रेकआउट हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो स्टॉक में कुछ माह में 282 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं. कंपनी बॉन्ड से जुटाएगी 500 करोड़ रुपएसार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 27 मई को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) या प्रायवेट प्लेसमेंट के आधार पर बांड जारी करके 500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी.स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, "...यह सूचित किया जाता है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के निदेशक मंडल की बैठक 27.05.7025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित पर विचार किया जाएगा. (i) 500 करोड़ रुपये तक के प्रायवेट प्लेसमेंट के आधार पर सिक्योर्ड या अन-सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर या बॉन्ड की पेशकश, जारी करने और आवंटन के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने की सिफारिश की गई.मेटल सेक्टर के इस पीएसयू स्टॉक में 52 वीक का हाई लेवल देखें तो यह 381.90 रुपए है लेवल है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 183.82 रुपए का लेवल है. भारत सरकार के इस उपक्रम में निवेशकों अच्छा डिविडेंड भी मिलता है. इसकी डिविडेंड यील्ड 0.39% है. कंपनी ने लगातार अपने कर्ज़ में कमी की है और अब कंपनी लगभग डेट फ्री है और पिछले तीन साल में इसकी प्रॉफिटेबिलिटी 39.0 प्रतिशत है.
You may also like
सलमान खान की दोस्ती और सनील शेट्टी की प्रशंसा
Aaj Ka Panchang, 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश
Hera Pheri 3 में परेश रावल की विदाई: कानूनी विवाद और वित्तीय नुकसान
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर