भारत सरकार ने पहली बार मासिक रोजगार सर्वे के रिपोर्ट जारी की है। इसी सरकार का रोजगार किस क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस रिपोर्ट में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए गए हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने मासिक रोजगार के आंकड़े जारी करने की शुरुआत अप्रैल 2025 के आंकड़ों से की। जिसके अनुसार अप्रैल महीने में देश में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत रही। मासिक रोजगार सर्वे रिपोर्ट की शुरुआत इसके पहले आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) द्वारा रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए जाते थे जो केवल तिमाही और वार्षिक आधार पर होते थे। लेकिन सरकार ने अब मासिक आधार पर बेरोजगारी के आंकड़े जारी करने की शुरुआत की है, जिससे कि पारदर्शिता बढ़े। इसके अलावा यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि नीति निर्माता, आम जनता और अर्थशास्त्रियों को बाजार की स्थिति का आभास हो और वे उनका आकलन कर सके। भारत में रोजगार एक संवेदनशील और प्राथमिकता वाला मुद्दा है। कैसे जुटाए बेरोजगारी के आंकड़ेसांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने साप्ताहिक स्थिति के आधार पर इन आंकड़ों को तैयार किया है। आंकड़ों को तैयार करने से पहले यानी सर्वेक्षण तिथि के 7 दिन पहले तक के रोजगार गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। ताकि सटीक और त्वरित जानकारी हासिल हो। क्या कहता है अप्रैल 2025 का मासिक रोजगार सर्वे, जानें आंकड़े
- कुल बेरोजगारी दर - 5.1%
- पुरुषों में बेरोजगारी - 5.2%
- महिलाओं में बेरोजगारी - 5.0%
- 15 से 29 आयु वर्ग में बेरोजगारी - 13.8% ( जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.2% और ग्रामीण क्षेत्रों में 12.3% है )
- श्रम बल भागीदारी दर - 55.6% (जो ग्रामीण क्षेत्रों में 58.0% और शहरी क्षेत्रों में 50.7% है)
- ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की LFPR - 38.2%
You may also like
आंखों की रोशनी बढ़ाने का प्राकृतिक तरीका, ये खाद्य पदार्थ बनाएंगे आपकी नजर को तेज!
ब्लूबेरीज: छोटा फल, बड़े फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के आसान उपाय: फर्टिलिटी समस्याओं से निपटें!
Mumbai Public Transport : कभी मुंबई की लाइफलाइन रहीं बेस्ट बसें, महंगे किराये से घटे यात्री और बढ़ी मुश्किलें
हेयर ट्रांसप्लांट: फायदे के साथ छिपे खतरे, जानें जरूरी सावधानियां!