नई दिल्ली: पेनी स्टॉक निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय होते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि ये बहुत तेज़ी से बढ़ सकते हैं और उन्हें बड़ा मुनाफ़ा दे सकते हैं. लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि ये बहुत जोखिम भरे भी होते हैं. इन शेयरों को जल्दी खरीदना या बेचना मुश्किल होता है (कम लिक्विडिटी), इनकी कीमतों में बहुत उतार-चढ़ाव होता है (हाई वोलैटिलिटी). इसलिए, निवेशकों को बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है. पेनी स्टॉक से पैसा कमाने के लिए आपको एक स्मार्ट प्लानिंग और अच्छे जोखिम नियंत्रण की भी ज़रूरत होती है.
ऐसे में हमने आपके लिए ऐसे पेनी स्टॉक की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 400 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. आइए इन पेनी स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
Avance Technologiesइस लिस्ट में पहला नाम एवांस टेक्नोलॉजीज का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 397 प्रतिशत तक चढ़ा है. शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 2.93 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
Bluegod Entertainmentइस लिस्ट में दूसरा नाम ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 283 प्रतिशत तक चढ़ा है. शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 2.48 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
Sellwin Tradersइस लिस्ट में तीसरा नाम सेलविन ट्रेडर्स का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 270 प्रतिशत तक चढ़ा है. हालांकि शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 2 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था और यह 11.33 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
India Steel Workइस लिस्ट में चौथा नाम इंडिया स्टील वर्क का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 143 प्रतिशत तक चढ़ा है. हालांकि शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 12.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
PVV Infraइस लिस्ट में आखिरी नाम पीवीवी इंफ्रा का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 114 प्रतिशत तक चढ़ा है. हालांकि शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 4.51 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
ऐसे में हमने आपके लिए ऐसे पेनी स्टॉक की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 400 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. आइए इन पेनी स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
Avance Technologiesइस लिस्ट में पहला नाम एवांस टेक्नोलॉजीज का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 397 प्रतिशत तक चढ़ा है. शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 2.93 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
Bluegod Entertainmentइस लिस्ट में दूसरा नाम ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 283 प्रतिशत तक चढ़ा है. शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 2.48 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
Sellwin Tradersइस लिस्ट में तीसरा नाम सेलविन ट्रेडर्स का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 270 प्रतिशत तक चढ़ा है. हालांकि शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 2 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था और यह 11.33 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
India Steel Workइस लिस्ट में चौथा नाम इंडिया स्टील वर्क का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 143 प्रतिशत तक चढ़ा है. हालांकि शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 12.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
PVV Infraइस लिस्ट में आखिरी नाम पीवीवी इंफ्रा का आता है. यह पेनी स्टॉक पिछले 6 महीने में अब तक 114 प्रतिशत तक चढ़ा है. हालांकि शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 4.51 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
You may also like
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, अनुराग ठाकुर बने अध्यक्ष
इतिहास के पन्नों में 07 अक्टूबर : 1992 में त्वरित कार्रवाई बल का गठन
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लाेगों को मौत, पांच घायल
देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में 17 दिन से अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.