अगली ख़बर
Newszop

इन्वेस्टर डॉली खन्ना इस स्टॉक से छाप रही है मोटा रिटर्न; 6 महीने में मिला 105% का मल्टीबैगर रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: मंगलवार के दिन फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी मैंग्लोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का शेयर 1.3% की गिरावट के साथ 316 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आज की इस मामूली गिरावट को इग्नोर करिए और पिछले 6 महीने में 106% रिटर्न के आंकड़े को फोकस करिए। यानी ऐसे 6 महीने पहले अगर आपने इसमें निवेश किया होता तो आज आपका पैसा डबल हो गया होता।



मैंग्लोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी का शेयर बाजार के बड़े निवेशक के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd कंपनी के शेयर में निवेश कर रखा है उनके पास इस कंपनी का 3.33% हिस्सेदारी मौजूद है। अर्थात वह इस कंपनी के 39,51,753 शेयर होल्ड करती है। अर्थात वर्तमान समय में पूरी होल्डिंग की कुल वैल्यू 124.88 करोड़ रुपए है।



यह कंपनी तक चर्चा में आ गई थी जब उसने अगस्त महीने में बताया कि वह अपने समूह की कंपनी जूआरि एग्रो केमिकल्स लिमिटेड को 72.75 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने जा रही है।



मैंग्लोर केमिकल्स का शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल 121 रुपए से इस समय 160% ऊपर है वहीं 52 वीक के हाई लेवल 373 रुपए से इस समय 15% नीचे है इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3745 करोड़ रुपए पर है।



मैंग्लोर केमिकल्स कंपनी के शेयर का टेक्निकल देखा जाए तो इस समय ठीक-ठाक नजर आ रहा है। शेयर का RSI इस समय 45.8 पर है। वहीं MFI इस समय 21.8 पर है। जोकि ओवरसोल्ड को दर्शा रहा है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें