अगली ख़बर
Newszop

Apple ने iPhone रखने के लिए लॉन्च की पॉकेट, शुरूआती कीमत 13,000 रुपये, जानें क्या होगा इसमें खास

Send Push
दिग्गज कंपनी एप्पल लोगों के बीच अपने महंगे मोबाइल फोन आईफोन के लिए काफी पॉपुलर है. एप्पल आईफोन काफी महंगा फोन होने के बावजूद भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. अब एप्पल ने लोगों के लिए अपने आईफोन को कैरी करने के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो कि एक पॉकेट है. इस एप्पल पॉकेट में लोग अपना महंगा आईफोन कैरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं एप्पल के इस नए प्रोडक्ट की डिटेल्स के बारे में.

एप्पल आईफोन पॉकेट
एप्प्ल ने अपने आईफोन को कैरी करने के लिए जो पॉकेट लॉन्च की है, वह एक 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी हुई है, जो कि एक लग्जरी एक्सेसरी है. एप्पल की इस पॉकेट में लोग अपने आईफोन को कैरी कर सकते हैं. इस पॉकेट को लोग पहन भी सकते हैं. इस पॉकेट में लोग अपने आईफोन को काफी सुरक्षित तरीके से कैरी कर सकते हैं. साथ ही इस पॉकेट में से लोग अपने फोन की स्क्रीन को भी देख सकते हैं.


एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत

अब बात कर लेते हैं एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत के बारे में तो यह पॉकेट एक लग्जरी पॉकेट है. ऐसे में इसकी कीमत भी आईफोन की ही तरह ज्यादा है. इस एप्पल आईफोन पॉकेट की शुरूआती कीमत 149.95 डॉलर यानी लगभग 12,900 रुपये है. वहीं इस एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत 229.95 डॉलर यानी लगभग 20,300 रुपये तक है.

भारत में कहां मिलेगी एप्पल आईफोन पॉकेट
एप्पल आईफोन पॉकेट को काफी फ्लेक्सिबल फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इस पॉकेट को लोग अपने कंधे, कलाई या हैंडबैग में पहन सकते हैं. एप्पल की इस आईफोन पॉकेट को ssey Miyake Studio ने डिजाइन किया है. यह आईफोन पॉकेट 14 नवंबर से कुछ देशों के एप्पल स्टोर पर बिकनी शुरू हो जाएगी. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं.
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें