नई दिल्ली: अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड कंपनी केमिकल सेक्टर में बिजनेस करती है। कंपनी प्रमुख तौर पर स्पेशल केमिकल बनाने में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के केमिकल का इस्तेमाल लाइफ साइंसेज, एग्रीकल्चर, फार्मा, पर्सनल केयर और पॉलीमर सेगमेंट में होता है। अनुपम रसायन इंडिया का शेयर सोमवार के दिन 5.58% की तेजी के साथ 991 रु के भाव पर बंद हुआ है। यह तेजी देख करके खुश मत हुई है क्योंकि मशहूर वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने अनुपम रसायन इंडिया के शेयर में 45% तक गिरावट का अनुमान दिया है। अर्थात शेयर का भाव करंट लेवल से आधा हो सकता है। कितना नीचे गिरेगा भाव?लगभग 10894 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली अनुपम रसायन इंडिया कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज जेफरीज ने 520 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। जो शुक्रवार के बंद भाव 938 रुपए से 45 फ़ीसदी गिरावट की ओर इशारा कर रही है। ब्रोकरेज के द्वारा Anupam Rasayan India Ltd के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी गई है। जोखिम और चिंता के कुछ पॉइंट्स1. ब्रोकरेज जेफरीज का कहना है कि अनुपम रसायन इंडिया का स्टॉक अपने हिस्टोरिकल एवरेज के पास कारोबार कर रहा है जो अब अनफेवरेबल रिस्क एंड रिवॉर्ड प्रोफाइल की ओर इशारा कर रही है। ब्रोकरेज के अनुसार इस शेयर की वैल्यू बहुत अधिक महंगी हो चुकी है इसलिए अब यहां पर निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।2. जेफरीज ब्रोकरेज के अनुसार अनुपम रसायन का शेयर इस समय 58.3 गुना के 1 साल के फारवर्ड PE रेशियों के पास कारोबार कर रहा है। जेफरीज ब्रोकरेज जितनी भी केमिकल सेक्टर की कंपनियों को कवर कर रहा है उसमें से इस शेयर का यह आंकड़ा सबसे अधिक है। ब्रोकरेज की मानें तो अनुपम रसायन शेयर अपने हिस्टोरिकल एवरेज से तीन स्टैंडर्ड डिवीजन को पर कर गई है।3. ब्रोकरेज जेफरीज ने FY25–FY27 के बीच इस कंपनी के रेवेन्यू में 17% के सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान दिया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने अनुमान दिया है कि FY26 में उनका रेवेन्यू ग्रोथ 25–30% से बढ़ेगा।4. ब्रोकरेज जेफरीज ने अपनी नोट में कहा है कि कंपनी का मार्च क्वार्टर में रेवेन्यू, Ebitda और मुनाफा अनुमान से बढ़िया नजर आया है। हालांकि दूसरी तरफ ब्रोकरेज का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद वर्किंग कैपिटल में कंपनी की हालत पहले से और खराब हुई है। जिसका असर कंपनी के ऑपरेटिंग कैश फ्लो पर पड़ रहा है साथ ही कंपनी का कुल कर्ज बढ़ रहा है। शेयर परफॉर्मेंसअनुपम रसायन इंडिया कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में 55% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 15% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 3% का रिटर्न दिया है।कंपनी का मार्केट कैप 10894 करोड़ रुपए है। कंपनी को स्मॉल कैप कंपनी का दर्जा मिला हुआ है। (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल