शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर एक बार फिर उत्साह दिखाया. ओपनिंग बेल के साथ बीएसई सेंसेक्स 728 अंकों की बढ़त के साथ 85154 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 189 अंकों की बढ़त के साथ 26057 के लेवल पर खुला. भारत-अमेरिका की ट्रेड डील की उम्मीदों में बाज़ार में बहार है. अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ में भी बड़ी कटौती हो सकती है. इन सभी आशावाद के कारण भारतीय बाज़ारों में नए सिरे से तेज़ी आ रही है. निफ्टी और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल की ओर बढ़ रहे हैं. सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 85984 है, जबकि निफ्टी का ऑल टाइम हाई लेवल 26277 है.
इन स्टॉक में आ रही है तूफानी खरीदारीOpening Bell के साथ ही आईटी स्टॉक में तेज़ी रही. इंफोसिस के शेयर 3% की तेज़ी में आ गए. टीसीएस, एचसीएल टेक,विप्रो और टेक महिंद्रा ने साथ देते हुए निफ्टी आईटी इंडेक्स को बढ़त दिलाई. बाज़ार खुलते ही लार्जकैप आईटी स्टॉक मार्केट की तेज़ी को लीड करने लगे. निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्स में आईटी स्टॉक के साथ साथ श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील बजाज फाइनेंस जैसे काउंटर दिखाई दे रहे हैं.
इस तेज़ी के बीच ऑटो सेक्टर के कुछ स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है जिनमें आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प,बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे स्टॉक बिकवाली में दिख रहे हैं.
अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और मिक्स्ड कॉर्पोरेट अर्निंग के कारण एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार में कल रात गिरावट रही.
इन स्टॉक में आ रही है तूफानी खरीदारीOpening Bell के साथ ही आईटी स्टॉक में तेज़ी रही. इंफोसिस के शेयर 3% की तेज़ी में आ गए. टीसीएस, एचसीएल टेक,विप्रो और टेक महिंद्रा ने साथ देते हुए निफ्टी आईटी इंडेक्स को बढ़त दिलाई. बाज़ार खुलते ही लार्जकैप आईटी स्टॉक मार्केट की तेज़ी को लीड करने लगे. निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्स में आईटी स्टॉक के साथ साथ श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील बजाज फाइनेंस जैसे काउंटर दिखाई दे रहे हैं.
इस तेज़ी के बीच ऑटो सेक्टर के कुछ स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है जिनमें आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प,बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे स्टॉक बिकवाली में दिख रहे हैं.
अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और मिक्स्ड कॉर्पोरेट अर्निंग के कारण एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार में कल रात गिरावट रही.
You may also like

Khesari Lal Yadav: दूध से नहलाया फिर सिक्कों से तौला, छपरा में कुछ इस अंदाज में हुआ खेसारी लाल यादव का वेलकम

कांग्रेस ने कभी भी सीताराम केसरी को नहीं भुलाया : तारिक अनवर

क्या आप तैयार हैं सरदार पटेल की प्रेरणादायक कहानी के लिए? 'मैन ऑफ स्टील: सरदार' जल्द आ रहा है!

30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी ये देसी` साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान

बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशनः प्रोजेक्ट अरुणांक के अंतर्गत बनाई गईं 696 किलोमीटर सड़कें –




