नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सुविधा के लिए लगातार काम करता है. रेलवे के कुछ नियम है जिसमें ये जिक्र किया गया है कि ट्रेन में यात्री क्या ले जा सकते है और क्या नहीं. यात्री ट्रैवलिंग के टाइम में अक्सर कुछ फल अपने पास रखते है, मैं खुद भी यहीं करती हूं. अगर आप भी ऐसा करते है तो रूक जाइए, जान लिजिए कि ट्रेन में एक फल ले जाना मना है , उसे गलती से भी ले कर चले गए तो आपको जेल भी हो सकता है. ट्रेन में ये फल गलती से भी ना ले जाएंहम बात कर रहे है नारियल की, ट्रेन में नारियल ले जाना मना है. आप हैरान हो गए ना, सोच रहे होंगे नारियल से क्या प्रॉब्लम हो सकता है. नारियल को क्यों ट्रेन में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है आइयें जानते है. क्या है सजासूखा नारियल के बाहरी हिस्से पर चढ़ी रेशेदार घास से आग लगने का खतरा बना रहता है. इस वजह से इसे ट्रेन में ले जाना मना है और जिन चीजों पर रोक है अगर आप, हम या कोई भी यात्री ट्रेन में वो सामान लेकर जाता है तो रेलवे फिर उस पर कार्रवाई करता है. रेलवे के अनुसार, प्रतिबंधित सामान ले जाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना, तीन साल की जेल या फिर दोनों ही हो सकती हैं. इसलिए कभी भी नारियल ले जाने की गलती न करें.
You may also like
रामगढ़ में दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर होगा गोला मार्केटिंग काम्प्लेक्स का निर्माण
अमेरिका: रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हुआ विमान, कई लोगों की मौत की आशंका
IPL 2025: मार्श के 117 रन और पूरन के तूफानी शॉट्स से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात की गेंदबाज़ी की उड़ा दी बखिया, बनाए 235 रन
'लापता लेडीज' को बिहार के कंटेंट क्रिएटर ने किया जीवंत, फिल्म की हिरोइन नितांशी गोयल से मिली सराहना
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स: बियोंसे ने जीता बेस्ट कंट्री एल्बम का पुरस्कार