नई दिल्ली: कर्नाटक के भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के एक कर्मचारी ने वहां की भाषा में बात करने से मना किया तो हंगामा हो गया. सोशल मिडिया पर एक विडियों जबरदस्त वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला भारतीय स्टेट बैंक के एक कर्मचारी से बोलती है कि कन्नड़ बोलो, ये कर्नाटक है, उधर से कर्मचारी बोलती है कि ये भारत है हिंदी ही बोलूंगी, मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी. एक और विडियों जारी हुई जिसमें SBI अधिकारी को सहकर्मी की मदद से कन्नड़ में माफ़ी मांगते हुए देखा गया, जिसमें वो बोलती दिखी कि अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगती हूं. इस घटना की निंदा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "एसबीआई शाखा मैनेजर का कन्नड़ और अंग्रेजी बोलने से इनकार और नागरिकों के प्रति उनके असम्माननीय व्यवहार की कड़ी निंदा की जाती है." उन्होंने एसबीआई का भी धन्यवाद किया कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया." पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कन्नड़ भाषा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई, कुछ लोगों ने कर्नाटक में कन्नड़ बोलने की जरूरत की बात की. बैंक में किस भाषा में काम होता हैऐसे में आइयें जानते है बैंक में किस भाषा में काम होता है. बैंक में आमतौर पर तीन भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है अंग्रेज़ी, हिंदी और स्थानीय भाषा. अंग्रेज़ी भाषा में ज़्यादातर ऑफिस का काम, कंप्यूटर सिस्टम और फॉर्म भरने का काम किया जाता है. हिंदी भी सरकारी बैंकों में बहुत इस्तेमाल होती है, क्योंकि यह भारत की राजभाषा है. इसके अलावा हर राज्य की अपनी एक भाषा होती है, जिसे स्थानीय भाषा कहते हैं जैसे कि कर्नाटक में कन्नड़, महाराष्ट्र में मराठी और तमिलनाडु में तमिल. इसलिए बैंक के कर्मचारी ग्राहकों से बातचीत करते समय स्थानीय भाषा का भी उपयोग करते हैं, ताकि सभी लोग आसानी से बैंक की बातों को समझ सकें. इस तरह बैंक में कामकाज में अंग्रेज़ी, हिंदी और उस राज्य की भाषा, इन तीनों भाषाओं का इस्तेमाल होता है.
You may also like
Optical Illusion Personality Test: आधा खाया सेब या कपल का चेहरा! तस्वीर में पहले क्या दिखा? 5 सेकंड में पता चलेगा आप लाइफ में डेरिंग है या डपरोक
योगी सरकार ने बजट से पहले 575.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी
गर्मी में दान करने के शुभ फल: पानी, फल और गुड़ का महत्व
YouTube लाएगा नया फीचर, डीप फेक वीडियो की पहचान में मदद करेगा
टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप 2024-25: छात्रों के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर