IPL 2025, GT vs SRH: के जारी सीजन का 51वां मैच आज 2 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में 38 रनों से जीत हासिल कर, गुजरात ने जारी सीजन में प्लेऑफ रेस की ओर मजबूत से कदम बढ़ा दिए हैं।
दूसरी ओर, जब मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटंस से मिले 225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद गुजरात के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दो बड़े विकेट हासिल किए, और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कृष्णा ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। मुकाबले में उन्होंने खतरनाक ट्रैविस हेड (20) और हेनरिक क्लासेन (23) का बड़ा विकेट हासिल किया। तो वहीं, इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया, और कृष्णा की गेंदबाजी आज गुजरात बनाम हैदराबाद मैच का प्ले ऑफ द डे रही।
प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की पर्पल कैपदूसरी ओर, मुकाबले में दो विकेट हासिल करने के बाद, प्रसिद्ध कृष्णा ने जारी सीजन में कुल 19 विकेट हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पर्पल कैप को अपने नाम कर लिया है। कृष्णा ने 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद जोश हेजलुवड को पीछे छोड़ दिया है।
जारी सीजन में कृष्णा ने खेले गए 10 मैचों में 15.36 की शानदार औसत और 7.48 की इकाॅनमी से कुल 19 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ना सिर्फ हैदराबाद बल्कि इससे पहले के मुकाबलों में भी प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल का प्रदर्शन किया है, और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। तो वहीं, अब कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उनसे आगामी मैचों में उम्मीद होगी।
Back to where it belongs! ❤️🔥
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 2, 2025
Orange Cap ➡️ Sai Sudharsan
Purple Cap ➡️ Prasidh Krishna pic.twitter.com/PT4WOfn9hz
You may also like
BCCI Will Also Take Action Against Pakistan Team! : पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई भी पाकिस्तान टीम के खिलाफ लेगा एक्शन! एशिया कप को लेकर सुनील गावस्कर ने किया बड़ा दावा
Parineetii Taking Generation Leap: जल्द आएगा 20 साल का लीप, स्टारकास्ट भी होगी रिप्लेस
राजस्थान में हैवानियत की हदें पार! साढ़े पांच साल की बच्ची के साथ 37 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, जानिए क्या है पूरा मामला
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय 〥
क्रेग हैमिल्टन-पार्कर की नई भविष्यवाणियाँ: रॉयल परिवार में हलचल