को मैदान पर उनके आक्रामक रवैए के लिए जाना जाता है। विकेट गेंदबाज लेता है, मगर खुदको और टीम को कॉन्फिडेंस देने के मामले में वो कभी पीछे नहीं रहते हैं। शुक्रवार, 23 मई की शाम को जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ उस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दी।
पहले विकेट के लिए 4 ओवर में दोनों ने मिलकर 54 रन जोड़े। जब चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया तो विराट कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया। कोहली का जश्न देख फैंस कहने लगे कि उन्होंने अभिषेक को सैंडऑफ दिया है। ऐसा ही कुछ अभिषेक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी हुआ था।
विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्नहालांकि कोहली ने उन्हें कोई सेंड ऑफ नहीं दिया था, वह आमतौर पर बड़ा विकेट गिरने के बाद ऐसे ही जश्न मनाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी कोहली के जश्न पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। अभिषेक शर्मा 17 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाकर 34 रन पर आउट हुए थे। विराट के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाल ही में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ी थी तो LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने उन्हें सेंड ऑफ दिया था जिसके बाद अभिषेक शर्मा और उनके बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी। अभिषेक को आउट करने के बाद राठी ने सैंडऑफ दिया था जिसका बखूबी जवाब SRH के बल्लेबाज ने दिया था। इस मैच के बाद BCCI ने राठी पर एक मैच का बैन भी लगाया था। वहीं अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना ठोका गया था।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के नाबाद 94 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी का स्कोर एक समय पर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, मगर फिर टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आरसीबी ने अगले 16 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 189 पर सिमट गई।
You may also like
Jaipur Gold Silver Price: सोने में हल्की गिरावट लेकिन चांदी अब भी बनी हुई है लखपति, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: पॉल स्टर्लिंग या शाई होप, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
प्रो. अली खान मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मायने: रेणु भाटिया जैसे लोगों को हिम्मत मिलेगी?
जीटी बनाम सीएसके के दोपहर के मुकाबले के लिए गर्मी से बचने के इंतजाम लागू
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा, जापान हमारे साथ : सलमान खुर्शीद