IPL 2025, LSG vs SRH: के जारी 18वें सीजन का 61वां मैच आज 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से एक आसान जीत हासिल की है।
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 206 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा, जिसे एसआरएच ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं, इस मुकाबले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की कमाल की पारी प्ले ऑफ द डे रही।
मुकाबले में अभिषेक लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के खिलाफ कहर बनकर टूटे और 17 गेंदों में जारी सीजन का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। तो वहीं, मुकाबले में अभिषेक ने 20 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेली।
यह अभिषेक की तूफानी पारी का ही कमाल था, जिसकी वजह से हैदराबाद ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन बनाए। साथ ही अभिषेक की इस कमाल की पारी की वजह से, उनकी टीम ने 6 विकेट से एक आसान जीत हासिल की है।
हैदराबाद से हार कर, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊदूसरी ओर, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंत एंड कंपनी को रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी था, लेकिन हैदराबाद ने लखनऊ की पार्टी खराब कर दी।
लखनऊ ने जारी सीजन में खेले गए 12 मैचों में से सिर्फ पांच में ही जीत हासिल की है, तो 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस वक्त 10 अंक हैं और वह जारी सीजन की अंकतालिका में 7वें नंबर पर है। तो वहीं, अब टीम को अपने आगामी दो लीग मैचों में गुजरात टाइटंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना करना है।
You may also like
प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होती लखनऊ, लेकिन एक ओवर ने सब बर्बाद कर दिया! बना मैच का टर्निंग पॉइंट
20 मई के दिन शुभ योग बनने से इन राशियो का जीवन हो जाएगा मंगलमय
Aaj Ka Rashifal: 20 मई 2025 को सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन? जानें प्रेम, करियर और स्वास्थ्य का हाल
ग़ज़ा के हालात असहनीय- ब्रिटेन
54% लुढ़क सकता है ये PSU Stock; अगर आपके पास हैं तो हो जाइए अलर्ट वरना बाद में कहेंगे– काश! पहले बेच देता