Next Story
Newszop

विराट कोहली को पछाड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय

Send Push
KL Rahul (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे केएल राहुल ने 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है। विराट कोहली को पछाड़ राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 33 रन बनाते ही यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

केएल राहुल ने 224 पारी में पूरे किए 8000 टी20 रन

केएल राहुल ने अपने करियर की 224 पारी में 8000 टी20 रनों का आंकड़ा पार किया है। जबकि विराट कोहली ने 243 पारियों में ऐसा कारनामा किया था। टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने केवल 213 पारियों में ऐसा किया था। वहीं, बाबर आजम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 218 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • क्रिस गेल- 213 पारियां
  • बाबर आजम- 218 पारियां
  • केएल राहुल – 224 पारियां
  • विराट कोहली- 243 पारियां
  • मोहम्मद रिजवान- 244 पारियां
केएल राहुल ने ठोका आईपीएल करियर का पांचवां शतक

केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पांचवां शतक ठोका। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 8 शतक ठोके हैं।

राहुल साथ ही आईपीएल में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए सेंचुरी लगाई है। केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ 65 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 112* रन की शानदार पारी खेली। उनकी शानदार पारी के बल पर ही दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करते हुए 199 का टोटल बोर्ड पर लगा पाई।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
  • 8 – विराट कोहली (255 पारी)
  • 5 – केएल राहुल (134 पारी)
  • 4 – शुभमन गिल (111 पारी)
  • 3 – संजू सैमसन (171 पारी)
Loving Newspoint? Download the app now