Next Story
Newszop

IPL 2025 Points Table: CSK को हराकर टॉप पर पहुंची RCB, प्लेऑफ की रेस हुई और भी मजेदार

Send Push
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 52nd Match (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से मात दी। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 पर पहुंचने में कामयाब रही। दो दिन पहले मुंबई इंडियंस ने अपने घर राजस्थान रॉयल्स को हराकर उनसे नंबर-1 का ताज छीना था। बता दें, आरसीबी की यह 11 मैचों में 8वीं जीत है और वह इस सीजन 16 अंकों तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। आरसीबी के साथ अब टॉप-4 में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें हैं।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। सीएसके की यह 11 मैचों में 9वीं हार है। इस सीजन चेन्नई को दो जीत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली है। चेन्नई ने आखिरी मैच 14 अप्रैल को जीता था, उसके बाद से ही माही की टीम इस सीजन कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि यहां से कौन सी टीम टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रहती है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल RCB vs CSK मैच के बाद

टीम मैच खेले मैच जीते मैच हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 9 16 +0.482
मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 14 +1.274
गुजरात टाइटंस 10 7 3 0 14 +0.867
पंजाब किंग्स 10 6 3 1 13 +0.199
दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 0 12 +0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 0 10 -0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 5 1 9 +0.080
राजस्थान रॉयल्स (E) 11 3 8 0 6 -0.780
सनराइजर्स हैदराबाद 10 3 7 0 6 -1.192
चेन्नई सुपर किंग्स (E) 11 2 9 0 4 -1.117

RCB vs CSK मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली, जैकब बैथल और रोमरियो शेफर्ड ने अर्धशतक लगाया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 तो रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। मगर यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। लुंगी एनगिडी 3 विकेट के साथ आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Loving Newspoint? Download the app now