IPL 2025, RCB vs SRH: के जारी सीजन का 65वां मैच इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 232 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। मुकाबले में हैदराबाद के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94* रनों की कमाल की पारी खेली। किशन की पारी की बदौलत हैदराबाद बेंगलुरू के सामने जीत के लिए इतने रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही ।
आरसीबी बनाम एसआरएच, पहली पारी का हालमुकाबले की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने टाॅस जीतकर सीधे गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 231 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली, तो हेनरिक क्लासेन ने 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया। लेकिन ईशान किशन ने 94* रनों की पारी खेल, टीम का स्कोर 200 के पार लगाया।
आरसीबी की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए, तो भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगीडी, सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या को 1-1 विकेट मिला। खैर, देखने लायक बात होगी हैदराबाद से मिले इस बड़े टारगेट का आरसीबी पीछा कर पाती है या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयरः रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयरः मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह
You may also like
चरमपंथ के ख़िलाफ़ संदेश लेकर विदेश जा रहे दल में शामिल ओवैसी ने क्या कहा?
Sports News- टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बनाए सबसे तेज 13000 रन, जानिए इनके बारे में
Weather update: राजस्थान में नौतपा से पहले ही तपी धरती, तापमान पहुंचा 48 डिग्री पर, तीव्र हीटवेव का अलर्ट किया गया जारी
Dearness Allowance: भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों एवं पेंशनरों को किया खुश, अब उठा लिया है ये बड़ा कदम
Jyotish Tips- यदि इस तरह दिखें आपको काला कुत्ता, तो खुश हैं शनिदेव