CWC25 Final, Deepti Sharma Record: भारत की स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली और इसी के प्रदर्शन के चलते ही दीप्ति महिला वर्ल्ड कप में यह जबरदस्त कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं है।
भारत की स्टार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। रविवार(2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 गेंदों में 58 रन की अहम पारी खेली। इसके साथ ही टूर्नामेंट में उनके कुल 215 रन और 18 विकेट हो गए, जिससे वो महिला वर्ल्ड कप में यह अनोखा दोहरा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।
दीप्ति ने टूर्नामेंट में सात पारियों में तीन अर्धशतक जमाए श्रीलंका के खिलाफ 53, इंग्लैंड के खिलाफ 54 और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 रन। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने तीन बार तीन या उससे ज्यादा विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/51 रहा, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 3/54 और पाकिस्तान के खिलाफ 3/45 का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल की बात करें तो भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। टीम की शुरुआत शानदार रही, जब ओपनर्स शेफाली वर्मा (87) और स्मृति मंधाना (45) ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद भारत को कुछ झटके लगे, लेकिन दीप्ति ने एक छोर संभालते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन की साझेदारी) और ऋचा घोष (47 रन की साझेदारी) के साथ अहम पार्टनरशिप निभाई और टीम को 298 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदीप्ति का यह प्रदर्शन साबित करता है कि वो भारत की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने दम पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
You may also like

'मिराई' OTT रिलीज: अब हिंदी में घर बैठे देखिए तेजा सज्जा की सुपरहिट सुपरहीरो फिल्म, जानिए कब से और कहां

550 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही 11 रुपये के इस पेनी स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, कंपनी में कई बड़ें बैंकों की है हिस्सेदारी

PAK vs SA ODI: साउथ अफ्रीका को लगा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Dewald Brevis

पीएसयू बैंक SBI का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अनुमान से बेहतर, मुनाफे में 10% की तेजी, बायर्स एक्टिव, भाव बढ़ा

बिहार चुनाव : सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, 'बुलडोजर बाबा-हिंदू हृदय सम्राट जिंदाबाद' के नारे से गूंजा दरभंगा




