AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब इतने ही मुकाबलों की ODI सीरीज खेल रही है। गौरतलब है कि इसी बीच मेहमान टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है और उनके अनुभवी तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) चोटिल होने के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने बयान में बताया है कि कगिसो रबाडा के दाहिने टखने में सूजन हो गई है जिस वज़ह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ कर दिया है किसाउथ अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा की रिप्लेसमेंट के तौर पर19 वर्षीय क्वेना मफाका को शामिल किया गया है।
उन्होंने लिखा, प्रोटियाज पुरुष टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपने दाहिने टखने की सूजन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। 30 वर्षीय कगिसो रबाडा का सोमवार को स्कैन कराया गया, जिसमें चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई। वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और प्रोटियाज मेडिकल स्टाफ की देखरेख में पुनर्वास से गुजरेंगे। उन्होंने आगे लिखा, हाल ही में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि कगिसो रबाडा का वनडे सीरीज से बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि मौजूदा समय ये दिग्गज गेंदबाज़ अपने देश का नंबर-1 बॉलर है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 106 वनडे मैचों में 168 विकेट हैं। बात करें अगर क्वेना मफाका की तो इस युवा गेंदबाज़ ने अब तक सिर्फ 2 ही वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके।
Squad Update Proteas Mens fast bowler Kagiso Rabada has been ruled out of the three-match One-Day International (ODI) series against Australia due to inflammation of his right ankle. The 30-year-old underwent a scan on Monday, which confirmed the extent of the injury. Hehellip; pic.twitter.com/8SYrKWMgHz
mdash; Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 19, 2025ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreटेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस,रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।
You may also like
ससुर को पिता दिखाकर वोटर लिस्ट में नाम, पंंचायत में भी नौकरी
एनएबीएल ने हेल्थकेयर क्वालिटी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नए मेडिकल एप्लिकेशन पोर्टल किया लॉन्च
अखिलेश बने बिहार काॅ-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के सदस्य,लगा बधाईयों का तांता
सोनीपत में एसीबी ने हेड कॉन्स्टेबल पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
गुरुग्राम नगर निगम ने 17 साल बाद सार्वजनिक की ओएमडी की सूची