अगली ख़बर
Newszop

'कभी-कभी लगता है कि ऐश अब गेंदबाजी करने आएगा, लेकिन फिर एहसास होता है कि वो यहां है ही नहीं'

Send Push
image

अहमदाबाद में खेले गए पहले टੋस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को एक पारी और 140 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इस शानदार जीत में भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली और चार विकेट भी झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें #39;प्लेयर ऑफ द मैच#39; चुना गया।

मैच के बाद जडेजा ने कहा कि उन्हें अपने पुराने साथी रविचंद्रन अश्विन की याद आई, जिन्होंने दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अश्विन की गैरमौजूदगी को लेकर जडेजा ने कहा, हमें उनकी कमी महसूस होती है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है और वो हमेशा एक मैच विनर रहे हैं। ऐश के बिना भारत में टेस्ट खेलना अजीब सा लगता है, ऐसा लगता है कि वो बॉलिंग के लिए आएंगे लेकिन अगले ही पल एहसास होता है कि अब वो यहां नहीं है।

अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए। वहीं, जडेजा अब तक 86 टेस्ट में 334 विकेट ले चुके हैं। जडेजा ने युवा खिलाड़ियों कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की भी सराहना की। उन्होंने कहा, भविष्य में जब मैं टीम में नहीं रहूंगा, तो कोई और मेरी जगह लेगा। यही खेल का हिस्सा है, बदलाव ज़रूरी है। मैं पहले की तरह ही खेल रहा हूं। लेकिन जब भी कोई मुझसे सलाह लेता है या रणनीति के बारे में पूछता है, तो मैं अपनी राय ज़रूर देता हूं।

Also Read: LIVE Cricket Score

जडेजा ने हाल के छह टेस्ट मैचों में सात अर्धशतक बनाए हैं। अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के बारे में उन्होंने कहा, टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगता है। मैंने अपनी मानसिकता बदली है और फिटनेस पर ध्यान दिया है। भगवान की कृपा से मैं चोटों से बचा रहा और अब खुद को फिट और मजबूत महसूस करता हूँ। मैदान पर इसका असर साफ दिख रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें