
England vs Zimbabwe Only Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 13000 Test Runs) जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ी स्कोर बनाने में नाकाम रहे औऱ 44 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन अपनी पारी के दौरान 28वां रन बनाते ही रूट ने इतिहास रच दिया।
148 साल में पहली बार हुआ ऐसा
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 148 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले दुनिया के चार बल्लेबाजों नें ही यह मुकाम हासिल किया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस,रिकी पोंटिंग औऱ राहुल द्रविड़ का नाम शुमार है। रूट के अब 153 टेस्ट की 279 पारियों में 13006 रन हो गए हैं।
सबसे कम मैच
सबसे कम मैच खेलकर 13000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड रूट ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 153 टेस्ट में यह कारनामा कर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 159 मैच खेले थे।
सबसे ज्यादा पारी
पारियों के हिसाब से सबसे धीमे 13000 रन बनाने रिकॉर्ड भी रूट (279 पारी) के नाम दर्ज हो गया है। बता दें कि पारियों के हिसाब से सबसे तेज 13000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जो 266 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
bull; Joe Root fastest to 13,000 Test runs in term of matches 153 matches - Joe Root* 159 matches - Jacques Kallis 160 matches -Rahul Dravid 162 matches - Ricky Ponting 163 matches - Sachin Tendulkar bull; Joe Root Slowest to 13,000 Test runs in term of innings 266 innings - Sachinhellip; pic.twitter.com/6L2PxI6jhd
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) May 22, 2025Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम के लिए ओली पोप ने नाबाद 169 रन, बेन डकेट ने 140 रन और जैक क्रॉली ने 124 रन बनाए। रूट ने ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
You may also like
एयरपोर्ट के बाहर नजर आए रोहित शर्मा, Paps ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर पूछा सवाल- 'किधर गया?'
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने रायपुर दंत चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण
माजरा एस्ट्रोटर्फ मैदान में सुविधाओं की कमी पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले बिजली कनेक्शन से हो सकती है पानी की व्यवस्था
जानबूझकर राज्य में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाकर रखी है हेमंत सरकार : बाबूलाल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को