टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, लिटिल मास्टर का मानना है कि 25 वर्षीय अभिषेक एशिया कप के फाइनल में वो कारनामा कर सकते हैं जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सिर्फ किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल में अभिषेक शर्मा शतकीय पारी खेलने का कारनामा करने वाले हैं। लिटिल मास्टर का कहना है कि अभिषेक जिस तरह की फॉर्म में हैं वो ये मौका अपने हाथों से जाने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, अभिषेक शर्मा इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे,वह शानदार फॉर्म में हैं और पहले ही तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट होने के कारण वो शतक से चूक गए, लेकिन इस बार वह एक और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। शायद वो तीन अंकों का स्कोर भी कर सकते हैं।
जान लें कि अभिषेक टी20 एशिया कप 2025 में अब तक 6 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 51.50 की औसत और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। खास बात हैं कि इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके और वो पूरे टूर्नामेंट 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी रहे। ऐसे में ये देखना का काफी दिलचस्प रहेगा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में सेंचुरी ठोकने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreफिलहाल ये जान लें कि टी20 एशिया कप में भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली ने ही सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड बनाया है। उनके अलावा हांगकांग के बाबर हयात और श्रीलंका के पथुम निसांका ने ही इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा है।
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट