Kusal Mendis Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (ZIM vs SL 3rd T20I) रविवार, 07 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर कुसल परेरा (Kusal Perera) का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 30 वर्षीय कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए टी20I फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 83 टी20 मैचों में 2,046 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
यहां से अगर कुसल मेंडिस जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 39 रनों की पारी खेलते हैं तो वो टी20I फॉर्मेट में अपने 2,085 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ कुसल परेरा को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि कुसल परेरा अपने देश के लिए अब तक 81 टी20 मैचों में 2,084 रन जड़ चुके हैं।
श्रीलंका के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
कुसल परेरा - 81 मैचों में 2,084 रन
कुसल मेंडिस - 83 मैचों में 2,046 रन
पथुम निसांका - 67 मैचों में 1917 रन
तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैचों में 1,889 रन
दासुन शनाका - 107 मैचों में 1,530 रन
बात करें अगर जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेली जा रही मौजूदा टी20 सीरीज की तो ये सीरीज 1-1 की बराबरी खड़ी है। सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 176 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में 81 रनों का टारगेट हासिल करके 5 विकेट से जीत प्राप्त की थी। ऐसे में अब जो कि भी टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतेगी वो टीम ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, नुवानिदु फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, विशेन हलंबगे।
You may also like
बैंक के लॉकर का ताला तोड़कर चोर ने उड़ाए 68 हजार
आखिरी घंटे की बिकवाली से शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, ऊपरी स्तर से लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी
स्वदेशी आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक : शैलेन्द्र प्रताप सिंह
भारत–बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की बड़ी सफलता, पांच करोड़ का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार
विभिन्न हाई कोर्ट में लंबित ऑनलाइन गेमिंग मामले सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित