Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN T20) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने सिर्फ 34 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए 25 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के ठोकते हुए 34 रन बनाए जिसके साथ ही अब वो टी20 एशिया कप के इतिहास में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
गौरतलब है कि कुसल मेंडिस ने 10 मैचों में 30.77 की औसत से 277 रन बनाकर ये कारनामा किया है। वहीं बात करें अगर रोहित शर्मा, जो कि अब इस खास लिस्ट में छठे पायदान पर खिसक गए हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 9 मैचों में 271 रन बनाए।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन
पथुम निसांका (श्रीलंका) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 319 रन
बाबर हयात (हांगकांग) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 292 रन
मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन
कुसल मेंडिस (श्रीलंका) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 277 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन
ये भी बता दें कि कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 88 मैचों में 17 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए 2,198 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: टी20 एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में दासुन शनाका 37 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी के दम पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए सैफ हसन (61 रन) और तौहीद हिरदॉय (58 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 19.5 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये रोमांचक मुकाबला जीता।
You may also like
दशहरे से शुरू हो रहे करेंसी नोटों के स्विमिंग पूल में तैरेंगे ये लोग; शनि का नक्षत्र परिवर्तन 4 राशियों को दिलाएगा अपार धन
कर्नाटक में जाति जनगणना पर सियासी घमासान, भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदू समाज को तोड़ने का लगाया आरोप
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' पर यादव समुदाय का विरोध
SBI, PNB, BOB से सिर्फ आधार-पैन पर पाएं ₹1 लाख तक का लोन, बिना गारंटी – जानें आवेदन की प्रक्रिया
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की तारीख आई सामने, ऑनलाइन होगी सेलेक्टर्स की मीटिंग