
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कृष्णमचारीश्रीकांत ने हाल ही में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों पर मज़ाकिया अंदाज़ में टिप्पणी की। श्रीकांत ने खासतौर पर तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को लेकर चुटकी ली, जिन्हें वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह दी गई है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि हर्षित राणा अब टीम के स्थायी सदस्यrdquo; बन गए हैं, क्योंकि वोगौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
उन्होंने मज़ाक में कहा, शुभमन गिल के बाद अगर किसी का नाम पक्का है, तो वो हर्षित राणा का है।rdquo; गौरतलब है कि हर्षित राणा ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम में जगह मिलती रही है। बुमराह को हाल ही में खेली गई सीरीजों के बाद आराम दिया गया है।
भारत की वनडे टीम की बात करें तो शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं, टी-20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जिसमें अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं।
श्रीकांत ने नितीश कुमार रेड्डी के वनडे टीम में चयन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, नीतिश कहांसे आ गए? वोहार्दिक पांड्या की जगह नहीं ले सकते। अगर किसी ने हार्दिक की जगह ली है, तो वोरवींद्र जडेजा हैं, न कि रेड्डी। वोएक बल्लेबाज़ हैं जो कभी-कभार गेंदबाज़ी करते हैं। ऐसे खिलाड़ी को ऑलराउंडर कहना सही नहीं है। वो न तो चैंपियंस ट्रॉफी की योजना में थे और न ही वनडे सेटअप का हिस्सा थे, लेकिन फिर भी टीम में जगह मिल गई।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, नीतिश रेड्डी का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कुछ अनुभव है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टेस्ट डेब्यू किया था, जहां टीम का प्रदर्शन भले ही अच्छा नहीं रहा, लेकिन रेड्डी ने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं और विशेषज्ञों से तारीफ़ भी बटोरी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कितना असर डाल पाते हैं।
You may also like
अभिषेक शर्मा रहे फेल, उनके ओपनिंग पार्टनर ने 66 गेंद पर ठोकी सेंचुरी, 7 छक्के भी मारे
बदलते मौसम में बढ़ता है बैक्टीरियल निमोनिया का खतरा, जानें बचाव के आसान तरीके
महिला वर्ल्ड कप: ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी, भारत ने बनाए 50 ओवर में 247 रन, लेकिन टॉस के फैसले पर विवाद
कफ सिरप विवाद: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य सरकार से की न्यायिक जांच की मांग
अगरतला: अस्थायी डिटेंशन सेंटर से 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए फरार, एक गिरफ्तार