
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें कीरोन पोलार्ड की जगह य़ह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पोलार्ड 2019 से छह सीजन तक नाइट राइडर्स के कप्तान रहे औऱ उनकी अगुआई में टीम ने 2020 में सीपीएल की ट्रॉफी भी जीती। इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान टीम दो और बार प्लेऑफ में पहुंची। 38 साल के पोलार्ड टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
इसके अलावा पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो हेड कोच के तौर पर वापस टीम के साथ जुड़े हैं, उन्होंने फिल सिमंस की जगह ली है जो अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं।
सीपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र 17 साल में डेब्यू करने वाले पूरन ने लगभग 149 की स्ट्राइक रेट से टी-20 में 9000 से ज्यादा टी-20 रन बनाए हैं और दुनिया की ज्यादातर टी-20 लीग का हिस्सा रहे हैं। वह पिछले सीजन में टीकेआर के टॉप रन-स्कोरर थे, जिन्होंने 11 मैचों में 56 की औसत से 504 रन बनाए थे।
त्रिनिबागो नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 17 अगस्त को वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेलेगी।
You may also like
बोट पर धमाका करके माउंटबेटन की हत्या करने की साज़िश कैसे रची गई थी?- विवेचना
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर
'ओएमजी' से 'कार्तिकेय 2' तक, लीला ही नहीं, इन फिल्मों में बखूबी दिखी 'श्रीकृष्ण की शिक्षा'
E-Aadhaar App: आने वाला है नया ऐप, 1 क्लिक में हो जाएंगे आधार से जुड़े ये 4 काम
पश्चिम बंगाल: सड़क दुर्घटना में 10 की मौत, 35 तीर्थयात्री घायल