
England Squad For ODI T20I Series 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए मंगलवार (13 मई) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई। बता दें कि जोस बटलर के इस्तीफे के बाद नए कप्तान हैरी ब्रूक इन सीरीज में इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे।
ऑलराउंडर लियाम डॉसन की टी-20 इंटरनेशनल टीम मे वापसी हुई, जो इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार सितंबर 2022 में खेले थे। उन्होंने इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 मैच केले हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड की टीम में वापसी हुई है।
स्पिनर टॉम हार्टले को वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में आयरलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विल जैक्स को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीम दोनों में मौका मिला है।
Who are you backing to have a BIG summer? #ENGvWI | #EnglandCricket pic.twitter.com/34NuA4adju
mdash; England Cricket (@englandcricket) May 13, 2025इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की शुरूआत 29 मई बर्मिंघम में होगी। इसके बाद 1 जून को दूसरा वनडे कार्डिफ में और तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जून को लंदन में होगा। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरूआत 6 जून से चेस्टर ले स्ट्रीट में होगी। दूसरा टी-20 ब्रिस्टल में 8 जून को और तीसरा और आखिरी टी-20 साउथेम्पटन में 10 जून को होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
हैरी ब्रूक ( कप्तान),जोफ्रा आर्चर,गस एटकिंसन,टॉम बैंटन,जैकब बेथेल,जोस बटलर,ब्राइडन कार्स,बेन डकेट,टॉम हार्टले,विल जैक्स,साकिब महमूद,मैथ्यू पॉट्स,जेमी ओवरटन,आदिल राशिद,जो रूट,जेमी स्मिथ।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
हैरी ब्रूक ( कप्तान), रेहान अहमद,टॉम बैंटन,जैकब बेथेल,जोस बटलर,ब्राइडन कार्से,लियाम डॉसन, बेन डकेट,विल जैक्स,साकिब महमूद,मैथ्यू पॉट्स,जेमी ओवरटन,आदिल राशिद,फिल साल्ट,ल्यूक वुड।
You may also like
Rajasthan : तिरंगा यात्रा के दौरान जयपुर में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, अल्बर्ट हॉल चौराहे से...
54 वर्षों बाद आंख से निकला पत्थर, डॉक्टरों की लापरवाही का मामला
बिहार : सुशील मोदी की पत्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर पाकिस्तानी झंडे की बिक्री...
हार्बर से बाहर नहीं निकल पाए पाकिस्तानी वॉरशिप, ऑपरेशन सिंदूर में 'साइलेंट' रहकर नेवी ने PAK पर ऐसे बनाया प्रेशर