गोंडा के खोरासा गांव में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर पति रिजवान ने फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया. प्रेमी सर्वेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी माजिया गंभीर रूप से घायल हुई. उसे लखनऊ रेफर किया गया है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोरासा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्साए पति ने फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
घटना बीती रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, खोरासा गांव स्थित एक निजी स्कूल के पास रहने वाला रिजवान अपनी 26 वर्षीय पत्नी माजिया के साथ रहता था. बीती रात जब रिजवान घर नहीं था, तभी उसकी पत्नी का प्रेमी, 36 वर्षीय सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू, माजिया से मिलने घर आ गया. इसी दौरान अचानक रिजवान घर लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
गुस्से में आकर रिजवान ने फावड़े से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माजिया गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि आरोपी पति रिजवान को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.
You may also like
Supreme Court Decision: तलाक के बाद पत्नी अपने पति से कितना मांग सकती है गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने तय की लिमिट ˠ
दोस्त की हत्या कर शव को निपटा रहा था, पांव फिसला और खुद भी मर गया “ ˛
इस पहेली का अब खुल गया है राज, जानिए पहले मुर्ग़ी आयी या अंडा ˠ
प्रेमिका से मिलने की चाह में युवक को मिली जेल की हवा
झारखंड में चाचा ने भतीजों की हत्या की, मामला गंभीर