Next Story
Newszop

मिस वर्ल्ड विवाद: 'मुझे ये सोचने पर मजबूर किया गया कि मैं वेश्या हूं'

Send Push
MISSWORLD.COM मिस इंग्लैंड मिला मैगी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

इस बीच, यह प्रतियोगिता विवादों में भी घिर गई है.

दरअसल, इस आयोजन से बीच में ही बाहर हो चुकीं मिस इंग्लैंड 2025 की विजेता मिला मैगी ने आयोजन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मिला मैगी ने एक ब्रिटिश अख़बार से बातचीत में कहा, "उन्होंने (आयोजकों ने) मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं एक वेश्या हूं."

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

मिला मैगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 7 मई को हैदराबाद आई थीं और 16 मई को वापस लौट गईं.

उनके इस बयान के बाद अब राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है.

सरकार ने दिए जांच के आदेश, जांच शुरू image MISSWORLD.COM तेलंगाना में चल रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का पोस्टर

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता और व्यवस्थाओं पर लगाए गए इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

सरकार की ओर से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिखा गोयल, आईपीएस रमा राजेश्वरी और साइबराबाद की डीसीपी साईश्री के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है.

टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन में कोई अनुचित व्यवहार या असुविधा हुई थी या नहीं, और मिला मैगी के आरोपों में कितनी सच्चाई है. इसके लिए प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.

ब्रिटेन के टैबलॉयड अख़बार 'द सन' को दिए इंटरव्यू में मिला मैगी ने आयोजन पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा है, "मैं वहां एक बदलाव की मिसाल बनने गई थी, लेकिन वहां जाकर मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मुझे एक खिलौने की तरह बिठा दिया गया हो. वहां बने रहना मेरी नैतिकता के ख़िलाफ़ था. आयोजकों की नज़र में हम वहां सिर्फ मनोरंजन का साधन थे. उन्होंने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं एक वेश्या हूं. अमीर पुरुष स्पॉन्सर्स के सामने हमें घुमाया गया. इसके बाद मैंने तय किया कि अब मुझे कोई फ़ैसला लेना होगा."

मैगी के इन बयानों के बाद अब आयोजकों की भूमिका और प्रतियोगिता की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

"मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताओं की अब ज़रूरत नहीं रही"

मिला मैगी ने आगे कहा, "मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताओं का दौर अब ख़त्म हो चुका है. दुनिया को बदलने के लिए अपनी आवाज़ उठाने से पहले ये ताज और सैश किसी काम के नहीं हैं. सुबह के नाश्ते से लेकर पूरे दिन मेकअप करके, बॉल गाउन पहनकर बैठे रहने की अपेक्षा की जाती है."

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब मिला मैगी से कुछ पुरुषों का 'धन्यवाद' करने के नाम पर उन्हें एंटरटेन करने को कहा गया, तो वह बेहद असहज और नाराज़ हो गईं.

उन्होंने कहा, "हर टेबल पर छह मेहमानों के साथ दो लड़कियों को बैठाया गया था. कहा गया कि हमें पूरी शाम उनके साथ बैठना है, उनका मनोरंजन करना है. मुझे यह बहुत ग़लत लगा. मैं लोगों का मनोरंजन करने नहीं गई थी. मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिता की कुछ मूल्य होने चाहिए, लेकिन यह आयोजन पुराने ज़माने की सोच में अटका हुआ है, आउटडेटेड है. उन्होंने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं एक वेश्या हूं."

मिला मैगी ने आगे कहा, "मैं वहां उस मुद्दे के बारे में बात करना चाहती थी, जिसके लिए मैं सामाजिक सेवा कर रही हूं. लेकिन वहां मौजूद पुरुष ग़ैर-ज़रूरी और असंबंधित बातें कर रहे थे. यह मेरे लिए असहज करने वाला अनुभव था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा. उन्होंने हमें बराबरी से नहीं, बल्कि बच्चों की तरह देखा."

'द सन' की रिपोर्ट में कहा गया है कि मिला मैगी ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि उनका "वहां शोषण किया जा रहा है", और उन्होंने अपनी तकलीफ़ उनसे साझा की थी.

इस पूरे विवाद पर बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने 'द सन' की ख़बर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक ट्वीट किया.

ट्वीट में बीआरएस ने लिखा, "तेलंगाना की जनता का 250 करोड़ रुपये ख़र्च कर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेलंगाना राज्य और हैदराबाद की छवि को धूमिल करने वाली कांग्रेस सरकार और रेवंत को क्या जवाब देना है?"

मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने क्या कहा

मिला मैगी के गंभीर आरोपों पर मिस वर्ल्ड आयोजकों ने प्रतिक्रिया दी है और उनके दावों को गलत ठहराया है.

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "इस महीने की शुरुआत में मिस इंग्लैंड 2025 की विजेता मिला मैगी ने अनुरोध किया था कि उन्हें अपनी मां की तबीयत ख़राब होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर निकलकर इमरजेंसी में इंग्लैंड लौटना है. उनकी स्थिति को समझते हुए मिस वर्ल्ड संस्था की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने उनके इंग्लैंड लौटने की व्यवस्था करवाई. इसके बाद उनकी जगह शार्लेट ग्रांट ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को हैदराबाद पहुंचकर हिस्सा लिया."

image TELANGANA I&PR मिला मैगी की जगह अब मिस इंग्लैंड की उपविजेता शार्लेट ग्रांट आयोजन में हिस्सा ले रही हैं

बयान में आगे कहा गया है, "दुर्भाग्यवश, हमें जानकारी मिली है कि ब्रिटेन की कुछ मीडिया संस्थाओं ने भारत में उनके अनुभवों को लेकर ख़बरें प्रकाशित की हैं. लेकिन उनकी वास्तविक स्थिति और उन रिपोर्टों में कोई मेल नहीं है. उन टिप्पणियों का यहां दिए गए उनके अनुभव से कोई संबंध नहीं है. हम उनकी हैदराबाद में रिकॉर्ड की गई बिना एडिट की गई वीडियो जारी कर रहे हैं, जिसमें वो साफ़ तौर से कह रही हैं कि सब कुछ अच्छा था और उन्होंने आयोजकों का आभार जताया था. भारत में दिए गए उनके बयानों और वहां जाकर छपी खबरों में कोई समानता नहीं है."

के आख़िर में यह लिखा गया था, "असल में, मिस वर्ल्ड संगठन 'ब्यूटी विद ए पर्पज़' जैसे मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है. हम मीडिया संस्थानों से आग्रह करते हैं कि ऐसी गुमराह करने वाली ख़बरें छापने से पहले पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का पालन करें."

यह बयान मिस वर्ल्ड संस्था की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले के नाम पर जारी किया गया.

image TELANGANA I&PR मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरमैन और सीईओ जूलिया मॉर्ले, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ

बयान के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें मिला मैगी यह कहती नज़र आ रही हैं कि "यहाँ सब कुछ ठीक है."

आयोजकों ने बताया है कि मिला मैगी केवल एक ही कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जो हैदराबाद के चौमहल्ला पैलेस में आयोजित एक सरकारी डिनर था. उसी कार्यक्रम की वीडियो क्लिप को अब जारी किया गया है.

उस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिला मैगी जिस टेबल पर बैठी थीं, उसके दोनों ओर महिलाएं बैठी थीं, और सिर्फ एक पुरुष उस टेबल पर दिखाई दे रहा है.

इस पूरे विवाद के बाद, मिला मैगी के स्थान पर अब मिस इंग्लैंड की रनर-अप शार्लेट ग्रांट इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now