भारत सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' किया है.
इस बयान में कहा गया है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था."
बयान में ये भी कहा गया है कि "कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है."
दूसरी ओर पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है. इस मुद्दे पर भारत में कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने सेना के '' के बारे में लिखा है, "इंसाफ़ किया गया. जय हिन्द."
में लिखा है, "पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी कर फिर से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है."
इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि "भारतीय सेना उचित तरीके से इसका जवाब दे रही है."
इससे पहले सेना के प्रवक्ता ने एक पोस्ट में लिखा, "प्रहाराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता: ()."
भारत के हमले के बारे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "भारत माता की जय."
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया है, "जय हिन्द. जय हिन्द की सेना."

ने सेना के ऑपरेशन को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "दुनिया को आतंकवाद के मुद्दे पर ज़ीरो टॉलरेन्स ज़रूर दिखाना चाहिए."
भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में ने लिखा है, "भारत माता की जय. जय हिन्द की सेना."
जम्मू-कश्मीर में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "आज जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें 9 जगहों पर स्ट्राइक की गई और इसमें कई आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है. यह एक बहुत अच्छा कदम है."
"जिस तरह से भारत और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को ख़त्म करने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाना है. हमें उम्मीद है कि भारत बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा."
जम्मू-कश्मीर में जनता दल यूनाइटेड के ने कहा है, "यह सही वक्त पर एक सही फैसला था. हमले सही निशाने पर किए गए. हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए."
ने इस मुद्दे पर लिखा है, "पाकिस्तान और पीओके से पैदा होने वाले आतंकवाद के हर स्वरूप के लिए भारत की एक दृढ़ राष्ट्रीय नीति है. हम पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर गर्व करते हैं."
ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "हम अपनी सेना पर गर्व करते हैं. जय हिन्द."
ने सेना के ऑपरेशन पर कहा है, "भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए."
"यह समय एकता और एकजुटता का है. 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में राष्ट्र की कार्रवाई को लेकर सरकार को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा. कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है."
ने लिखा है, "मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!"
ने एक पोस्ट में लिखा है, "आतंकी ठिकानों को सटिक निशाना बनाकर हमला किया गया है. यह ठीक वैसा ही है, जिसकी मैंने पिछले हफ़्ते वकालत की थी- कड़ा प्रहार करें, चतुराई से करें. मैं इसकी प्रशंसा करता हूं और सेना के साथ मजबूती से खड़ा हूं."
शशि थरूर ने कहा है, "हमने अपना काम कर दिया है और अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं. इस समय हर संबंधित व्यक्ति को चतुराई से काम करना है ताकि यह संघर्ष नियंत्रण से बाहर न हो सके."
ने रक्षा मंत्रालय के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "जय हिन्द."
वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है, "पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से पर्यटकों को मारा, लोग इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आज हम सब भारतवासी सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और ऐसे मौक़े पर हम सब एकजुट हैं. "
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर कई पोस्ट किए हैं.
है, "हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे. जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!"
ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हैं."
आरजेडी नेता और ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, "जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे. हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है."
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है और दोनों देशों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ कई कदम उठाए हैं.
ने एक बयान जारी कर कहा है, "इन कार्रवाइयों के साथ साथ पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखना चाहिए ताकि पहलगाम में निर्दोष लोगों के जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पाकिस्तान सौंपे और सुनिश्चित करे कि अपने इलाक़े से कोई भी टेररिस्ट कैंप संचालित नहीं होने देगा."
बयान के अनुसार, "भारत सरकार को जनता की एकता और देश की अखंडता की रक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए."
भारत के हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शहबाज़ शरीफ़ ने भारत के मिसाइल हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी उर्दू से कहा है, "वो (भारत) ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. मैं अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कहूंगा कि वे सारे साइट खुद आकर देख लें कि ये आतंकी ठिकाने थे या सिविल आबादी थी, जिसमें हमारी दो मस्जिदें भी थी. एक बच्चा शहीद हुआ है. एक ख़ातून शहीद हुई है. मेरे पास ताज़ा आंकड़ा नहीं है शहादतों का. लेकिन ये सभी सात टारगेट जिनकी पुष्टि हुई है, इनमें से दो कश्मीर में और पांच पाकिस्तान में हैं. ये सभी टारगेट सिविल आबादी पर थे."
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीबीसी से बातचीत में कहा है कि "उन्होंने हमारी सीमा लांघी है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
हरियाणा में ADC ने दिया आदेश, नकली दस्तावेजों के आधार पर पेंशन लेने वालों की खैर नहीं ˠ
आमिर खान की फिल्मी यात्रा: फीस का अनोखा तरीका और नई वापसी
Video 50 हिंदुओं के बीच में सीना ठोककर बोला 12 साल का मुस्लिम बच्चा- इंतजार करों तोड़ दूंगा राम मंदिर फिर बनेगी बाबरी मस्जिदˎ “ ˛
पति के काम पर जाते ही फेसबुक पर ऑनलाइन आ जाती थी पत्नी, शाम होते-होते सारे मैसेज हो जाते थे डिलीट ˠ
रोहित शर्मा के सन्यास की घोषणा के बाद अगले कप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम सबसे आगे...