Next Story
Newszop

प्लेऑफ़ में मुंबई की एंट्री, दो ओवरों में सूर्यकुमार के साथ मैच की बाज़ी पलटने वाले नमन धीर कौन हैं?

Send Push
ANI नमन धीर ने आठ गेंदों पर 24 रन बनाए

मुंबई इंडियंस ने बीती रात दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई.

मुंबई

बनी. गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी हैं.

इस सीज़न के शुरुआती पांच मैचों में से चार हार कर मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान पर थी. लेकिन उसके बाद लगातार छह मैच जीत कर टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

हालांकि बीती रात का मुक़ाबला शुरुआती 18 ओवरों तक मुंबई इंडियंस की पकड़ से बाहर था. लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने एक अविस्मरणीय पारी खेली और टीम का स्कोर 180 रन पर पहुंचाया.

इसके बाद मुंबई के अनुभवी गेंदबाज़ों ने मोर्चा संभाला. मिचेल सैंटनर (4 ओवर, 11 रन, 3 विकेट, इकोनॉमी- 2.75) और बुमराह (3.2 ओवर, 12 रन, 3 विकेट, इकोनॉमी- 3.60) की सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज़ 121 रन पर ऑलआउट हो गई.

बेशक बुमराह और सैंटनर ने गज़ब की गेंदबाज़ी की लेकिन मुंबई के जीत की नींव उसकी बल्लेबाज़ी के दौरान अंतिम दो ओवरों में रखी गई.

दरअसल, मुंबई ने जो 180 का स्कोर खड़ा किया, 18वें ओवर तक उसकी कल्पना भी नहीं की जा रही थी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

18वें ओवर के बाद क्या हुआ था? image ANI मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवरों में 48 रन बनाए

दरअसल 18वें ओवर तक मुंबई ने पांच विकेट पर महज़ 132 रन बनाए थे. एक छोर पर सूर्यकुमार यादव 35 गेंद पर 45 रन बना कर खेल रहे थे. उनके साथ थे नमन धीर.

19वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़ा और अगली गेंद पर सिंगल लिया.

इसके बाद नमन धीर ने अगली चार गेंदों पर 4, 6, 6, 4 रन जमाए. इस ओवर में 27 रन बने और स्कोर 132 से 159 पहुंच गया. सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर में दो चौके, दो छक्के के सहारे 21 रन जुटाए.

सूर्य कुमार यादव ने बनाए तो नमन धीर ने इस दौरान 4 गेंदों पर 20 रन जमा दिए.

मैच गंवाने के बाद बीमार अक्षर पटेल की जगह दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे फाफ डुप्लेसी ने भी कहा कि अंतिम दो ओवर उनपर भारी पड़े.

डुप्लेसी ने कहा कि मुंबई इंडियंस की मजबूत बैटिंग लाइनअप ने अंतिम दो ओवरों में जो किया मैच वहीं हमारे हाथों से खिसक गया.

नमन की तारीफ़ करते हुए हार्दिक बोले, "अगर हम 160 तक भी पहुंच जाते तो बहुत खुश होते, लेकिन नमन और सूर्यकुमार ने जो किया, वो लाजवाब था."

नमन की विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी के पीछे कौन? image ANI मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में कई मैच हारे पर आख़िर में टीम प्लेऑफ़ तक पहुँच ही गई.

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ अपनी साझेदारी पर नमन ने कहा, "अगर साझेदारी से जीत हासिल होती है तो निश्चित तौर पर इससे बहुत ख़ुशी मिलती है."

नमन ने अपनी बल्लेबाज़ी का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज़ी कोच केरॉन पोलार्ड से मिली सलाह को दिया.

उन्होंने ख़ास तौर पर पोलार्ड का नाम लिया.

नमन बोले, "पोलार्ड ने क़रीब 700 मैच खेले हैं. उनके पास बहुत अनुभव है. उनके साथ मिलकर यह योजना बनाते हैं कि किस बॉलर को कैसे खेल सकते हैं. हम दोनों मिलकर बॉलर्स की बहुत सारी वीडियो देखते हैं. मैं उस हिसाब से प्लान कर के जाता हूं. कभी यह हमारी योजना के मुताबिक़ होता है तो कभी नहीं भी होता है. आज उन दिनों में से था जब हमारी योजना सही साबित हुई."

क्रिकेट छोड़ कर कनाडा शिफ़्ट होने वाले थे नमन धीर image Getty Images नमन धीर ने पंजाब की टी20 लीग में भी ख़ूब रन बनाए हैं.

पंजाब की टी20 लीग में नमन का स्ट्राइक रेट 192.56 है. उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. हालांकि प्रतिभा के धनी नमन को बड़े प्लेटफॉर्म पर मौक़े की तलाश थी जो उन्हें तब नहीं मिल रही थी.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में नमन के पिता ने बताया था कि 2022 में नमन कनाडा जाने का मन बना चुके थे.

उस दौरान पिता ने उन्हें कम से कम और एक साल खेलते रहने की सलाह दी थी. उसी साल दिसंबर में उन्होंने पंजाब की टीम के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में डेब्यू किया. फिर 2023-24 में नमन सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी जीतने वाली पंजाब की टीम का हिस्सा बने.

इसके बाद 2024 में नमन को 20 लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर मुंबई इंडियंस ने साइन किया.

चोट के कारण शुरुआती मैचों से जब सूर्यकुमार यादव बाहर हुए तो नंबर-3 की अहम जगह नमन धीर को सौंपी गई. हालांकि जब इस नंबर पर वो बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे तो उन्हें नंबर- 7 पर उतारा गया.

नमन ने उस सीज़न में सात मुक़ाबले खेले लेकिन उन्हें टीम ने सीज़न के बाद रिटेन नहीं किया.

बाद में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2025 के सीज़न के लिए 'राइट-टू-मैच' कार्ड के विकल्प के तहत टीम में वापस ले लिया. 'राइट-टू-मैच' कार्ड के इस्तेमाल से आईपीएल की टीमें रिलीज़ किए गए क्रिकेटर्स को किसी और टीम के ख़रीदने से पहले अपनी टीम में रिटेन कर सकती हैं.

आईपीएल 2025 की बोली लग रही थी तब नमन की बेस प्राइस 30 लाख था. तब दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनमें दिलचस्पी दिखाई थी. यह बोली साढ़े तीन करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.

फिर एमआई ने 'राइट टू मैच' कार्ड से उन्हें अपनी टीम में रिटेन किया.

मुंबई इंडियंस का नमन पर भरोसा यूं ही नहीं था, उन्होंने बीती रात जो कारनामा किया वो तो जग ज़ाहिर है लेकिन इससे पहले भी उन्होंने ऐसी ही कुछ छोटी पर विस्फोटक पारियां खेली हैं.

दिल्ली के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी नमन ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की थी. तब उन्होंने केवल 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए थे. इसके अलावा चेन्नई के ख़िलाफ़ 12 गेंदों पर 17 रन, गुजरात के ख़िलाफ़ 11 गेंदों पर नाबाद 18 रन, लखनऊ के ख़िलाफ़ 24 गेंदों पर 46 रन नमन के बल्ले से निकल चुके हैं.

मुंबई नमन को तीसरे से सातवें नंबर तक बैटिंग के लिए उतार चुकी है लेकिन उनके स्ट्राइक रेट में कोई कमी नहीं आई. वो इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के किसी भी बल्लेबाज़ की तुलना में कहीं अधिक स्ट्राइक रेट (182.35) से रन बना रहे हैं.

बीती रात नमन ने केवल 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा. इस सीज़न में नमन समेत अब तक केवल छह बल्लेबाज़ों ने किसी एक पारी में 300+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now