Next Story
Newszop

आईपीएलः बारिश से धुला मैच, फिर भी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए किया जाएगा याद

Send Push
image Getty Images यह मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में हुआ.

ईडन गार्डन्स की धीमी पिच पर 201 रन बनाने के बावजूद बीती रात पंजाब किंग्स को केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा.

बारिश के कारण रद्द हुए इस मुक़ाबले में केकेआर की टीम केवल एक ओवर ही बल्लेबाज़ी कर सकी.

एक अंक मिलने से पंजाब, मुंबई को पीछे छोड़ कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे तो कोलकाता सातवें पायदान पर पहुंच गया है.

मैच में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करने वाले प्रभसिमरन सिंह ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं प्रियांश आर्या ने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएकरें

रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हुए प्रभसिमरन image Getty Images प्रभसिमरन सिंह ने केकेआर के ख़िलाफ़ छह छक्के लगाए.

बारिश की वजह से भले ही कोई नतीजा नहीं निकला पर ईडन गार्डन्स में यह प्रभसिमरन की एक यादगार रात थी.

केकेआर के ख़िलाफ़ प्रभसिमरन सिंह ने छह छक्के और इतने ही चौके की मदद से 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली जो आईपीएल में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इतना ही नहीं, प्रभसिमरन अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो गए.

वे पंजाब के लिए 1000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज़ बने हैं. (अनकैप्ट क्रिकेटर- जिसने आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में कभी अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया हो.)

प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या पंजाब के लिए लगातार गेमचेंजर साबित हो रहे हैं.

श्रेयस, सूर्या से आगे निकले प्रियांश image Getty Images प्रियांश आर्या ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

एक छोर से प्रभसिमरन रन बरसा रहे थे तो दूसरे छोर से नए नवेले प्रियांश आर्या आतिशी (69 रन) बल्लेबाज़ी कर रहे थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई.

दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग के दौरान एक ओवर में छह छक्के जमाकर मशहूर हुए प्रियांश आर्या का यह डेब्यू सीज़न है. चेन्नई के ख़िलाफ़ अपनी तूफ़ानी शतकीय पारी से वो पूरे देश की आंख का तारा बन चुके हैं.

इस सीज़न में उनकी बल्लेबाज़ी की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. जिस निडरता से वो तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ छक्के जमाते दिखे हैं वो उनकी क्षमता को बखूबी दर्शाता है. इसके नमूने बीती रात भी देखने को मिले. प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ इन्होंने टॉप ऑर्डर को मज़बूती दी है.

प्रियांश इस सीज़न में पंजाब की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. स्ट्राइक रेट के मामले में तो वो अपने कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ चुके हैं. उनके बल्ले से 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 323 रन निकले हैं. इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट केवल निकोलस पूरन का है.

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान प्रियांश, कप्तान श्रेयस को पीछे छोड़ते हुए इस सीज़न में दूसरे सबसे अधिक सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.

प्रियांश की एक और यादगार पारी पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रियांश आर्या से बहुत प्रभावित हूं."

पंजाब के इस फ़ैसले से क्यों नाख़ुश हुए दिग्गज? image Getty Images मार्को यानसन को कई मुख्य बल्लेबाज़ों से पहले उतारा गया.

पंजाब ने भले ही 200 का स्कोर पार किया हो पर क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि प्रभसिमरन और प्रियांश जिस तरह की बल्लेबाज़ी कर रहे थे उससे स्कोर बोर्ड पर 225 रन होने चाहिए थे.

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और मैथ्यू हेडेन इस बात पर एकमत थे कि दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को उतारना तो समझ में आता है लेकिन मार्को यानसन को ऊपर भेजना समझ से परे है.

नेहाल वढेरा और शशांक सिंह तेज़ी से रन बटोरते हैं और स्ट्राइक रेट के मामले में यानसन से आगे हैं. यानसन और मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर केवल 10 रन बनाए. प्लेऑफ़ की राह में पंजाब को अपनी इस रणनीति की समीक्षा करनी होगी.

केकेआर का प्रदर्शन image Getty Images आईपीएल के इस सीज़न में कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा कई बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा है.

मैच में एक अंक पाकर कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में भले ही सातवें पायदान पर बरकरार है पर उसे अगर प्लेऑफ़ में पहुंचना है तो उसके टॉप ऑर्डर को रन बनाने पड़ेंगे.

केकेआर की तरफ़ से इस सीज़न में कप्तान अजिंक्य रहाणे अकेले लड़ते दिख रहे हैं, जिन्होंने सबसे अधिक 271 रन बनाए हैं. उनके अलावा और किसी बल्लेबाज़ ने 200 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है.

ऑलराउंडर सुनील नारायण समेत टॉप ऑर्डर का बल्ला आईपीएल के इस सीज़न में नहीं चलना कोलकाता के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पारी की शुरुआत करने वाले नारायण बीती रात चार रन बनाकर नाबाद रहे पर इससे पहले की सात पारियों में उनके बल्ले से केवल 147 रन निकले हैं.

वेंकटेश के बल्ले से अब तक कुल 135 रन निकले हैं. जबकि रिंकू सिंह 133 रन तो आंद्रे रसेल महज़ 55 रन बना सके हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर्स अब तक एक भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं निभा पाए हैं. आलम ये है कि उनकी पहले विकेट की औसत साझेदारी 20 रन से भी कम है.

हालांकि बल्लेबाज़ों की तुलना में गेंदबाज़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा, इन तीनों के खाते में एकसमान 11 विकेट हैं. जबकि सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने एकसमान सात विकेट लिए हैं.

केकेआर ने आईपीएल के इस सीज़न के लिए अपने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उनमें सबसे महंगे वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़) के साथ-साथ सुनील नारायण और आंद्रे रसेल (सभी 12 करोड़) शामिल हैं.

आश्चर्य की बात यह है कि पिछले साल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम में बरकरार नहीं रखा गया.

प्लेऑफ़ की रेस में कहां है केकेआर?

केकेआर जैसी बल्लेबाज़ी कर रही है उससे 202 का स्कोर उनके लिए आसान नहीं था. बारिश की वजह से वो एक अंक हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में 7 अंकों के साथ सातवें पायदान पर बरकरार है.

यहां से प्लेऑफ़ में पहुंचने की उसकी राह मुश्किल दिखती है. आगे उन्हें चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद जैसी टीमों से खेलना है जो प्वाइंट्स टेबल में उनसे नीचे हैं जबकि दो मुक़ाबलों में दिल्ली और बेंगलुरु का सामना भी करना है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now