Next Story
Newszop

परेश रावल का दावा- पेशाब पीने से हुए थे ठीक, क्या मूत्र पीने से बीमारी या चोट ठीक हो सकती है?

Send Push
Getty Images

अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता परेश रावल का एक बयान सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है.

ये वायरल वीडियो परेश रावल के 'इंडिया टुडे' ग्रुप को दिए एक का है. इसमें रावल दावा कर रहे हैं कि घुटने की चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था और ऐसा करने से उन्हें फ़ायदा हुआ.

वैसे परेश रावल पहले ऐसे शख़्स नहीं है, जिन्होंने अपना ही पेशाब पीने की बात कही है. इससे पहले भी अपना मूत्र पीने की बात कह चुके हैं. इसका ज़िक्र परेश रावल ने भी इसी इंटरव्यू में किया.

हालांकि, परेश रावल के दावे को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर 'द लिवर डॉक' नाम से मशहूर डॉक्टर सिरिएक एबी फिलिप्स ने , "पेशाब पीने से नुक़सान होगा."

इसके अलावा सोशल मीडिया पर अन्य यूज़र भी परेश रावल के दावे पर कई सवाल उठा रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि अपने बयान से युवाओं को गुमराह कर रहे हैं.

परेश रावल का दावा कितना सही है या ग़लत? इसके लेकर हमने डॉक्टरों से बात की है, लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर परेश रावल ने क्या कहा है?

परेश रावल ने क्या कहा? image Getty Images अभिनेता परेश रावल ने दावा किया कि उन्हें पेशाब पीने से चोट से उबरने में मदद मिली

परेश रावल ने कहा, "मुंबई में राजकुमार संतोषी की 'घातक' की शूटिंग के दौरान घसीटने वाले सीन के दौरान वो घुटने के बल गिर गए थे. पीछे ही नानावटी हॉस्पिटल था. वीरू देवगन (अभिनेता अजय देवगन के पिता और स्टंट मास्टर) नानावटी में किसी और से मिलने आए थे."

परेश रावल ने कहा, "अस्पताल में वीरू देवगन ने इस दौरान मुझे सलाह दी कि सुबह उठकर अपना पहला यूरिन पीना. सब फाइटर लोग यही करते हैं. कोई तकलीफ़ नहीं रहेगी और कभी कुछ नहीं होगा. अगली सुबह मैंने खुद को तैयार किया. मैंने सोचा कि यूरिन पीना है तो मैं इसे उड़ेल नहीं दूंगा, आराम से बियर की तरह पीयूंगा."

"मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर दंग रह गए. डॉक्टर ने एक्स-रे पर सफ़ेद लाइनिंग देखी."

परेश रावल ने दावा किया कि जिस चोट को ठीक होने में और फिर काम करने में आम तौर पर दो से ढाई महीने लगते हैं, उससे वो डेढ़ महीने में ही उबर गए.

परेश रावल ने कहा कि अपना यूरिन पीने वाली इस थेरेपी को 'शिवाम्बू' कहा जाता है. हालांकि, बीबीसी से डॉक्टरों ने कहा कि रावल का दावा सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-
डॉक्टरों ने क्या कहा?

क्या अपना ही मूत्र पीने से शरीर को कोई फ़ायदा होता है? डायटीशियन दिब्या प्रकाश और मारेंगो एशिया हॉस्पिटल्स के डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल इस दावे को नकारते हैं.

संजय कुमार अग्रवाल ने कहा, "अपना यूरिन पीने से कोई बीमारी ठीक नहीं होती है. यूरिन बॉडी का एक वेस्ट प्रोडक्ट है. वेस्ट प्रोडक्ट इस्तेमाल के लिए नहीं होता. इस कारण ही तो ये बॉडी से निकलता है. ये पिएंगे तो इससे फ़ायदा नहीं बल्कि स्वास्थ्य को नुक़सान हो सकता है."

पेशाब या यूरिन के माध्यम से हमारा शरीर वेस्ट प्रोडक्ट या दूसरे शब्दों में कहें तो गंदगी या कचरे को बाहर निकालता है.

दिब्या प्रकाश ने कहा, "इसकी कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं है कि पेशाब पीने से फ़ायदा होता है."

दिल्ली के डॉक्टर अनिल कुमार भाटिया बीबीसी हिंदी से कहते हैं, "इसका कोई साइंटिफिक सबूत मौजूद नहीं है कि अपना मूत्र पीने से कोई फ़ायदा होता है."

डॉ. सिरिएक एबी फिलिप्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर , "किसी के कहने पर अपना या किसी दूसरे का पेशाब नहीं पिए. ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यूरिन पीने से शरीर को फायदा पहुंचता है."

"सही में तो यूरिन पीना बहुत नुक़सानदेह है. इसे पीने से खून में बैक्टीरिया, टॉक्सिंस और कई तरह के हानिकारक पदार्थ पहुंच सकते हैं. आपकी किडनियां यूरिन के ज़रिए शरीर से टॉक्सिक चीज़ों को बाहर निकालने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. यूरिन पीकर इसकी बेइज़्ज़ती न करें."

मोरारजी देसाई के मूत्र पीने की आदत image Getty Images

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के अपना ही मूत्र पीने की बात का ज़िक्र भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी बी. रमन ने अपनी किताब 'काऊ ब्वॉएज़ ऑफ़ रॉ' में किया है.

वो अपनी किताब में लिखते हैं, "साल 1978 में जब मोरारजी देसाई फ़्रांस की सरकारी यात्री पर गए तो वो वहां भारतीय राजदूत आर.डी. साठे के घर ठहरे."

"जब देसाई वापस दिल्ली चले गए तो वो (रमन) साठे साहब के घर गए.जब उनका नौकर ड्रिंक्स सर्व कर रहा था तो राजदूत की पत्नी ने उससे कहा कि तुम नए गिलास इस्तेमाल कर रहे हो न."

फिर वो मेरी तरफ मुड़कर बोलीं, "मुझे पता नहीं कि मोरारजी अपना मूत्र पीने के लिए कौन-सा गिलास इस्तेमाल कर रहे थे. इसलिए मैंने सभी पुराने गिलासों को फिंकवा दिया है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , यूट्यूब और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

image
Loving Newspoint? Download the app now