"मैंने माता जी (महिंदर कौर) के पति को भी संदेश भेजा है कि मैं इतनी बड़ी बात कहने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकती. हर मां, चाहे वो हिमाचल की हो या पंजाब की, मेरे लिए पूजनीय है."
ये शब्द बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के हैं जो उन्होंने बठिंडा कोर्ट में पेश होने के बाद कहे.
कंगना रनौत ने साल 2021 में किसान आंदोलन के दौरान धरने पर बैठीं किसान बीबी महिंदर कौर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. उसके बाद उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.
इसी सिलसिले में कंगना सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश होने पहुंची.
कोर्ट पहुंची कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'ये पूरा मामला गलतफ़हमी का है.'
वो बोलीं, "अगर आप मामले को देखें, तो मेरा उससे कोई संबंध नहीं था. एक मीम का इस्तेमाल किया गया था. मैंने उनके पति से भी बात की है कि उस मीम में कई महिलाएं शामिल थीं और किसी ख़ास व्यक्ति के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई थी."
"देश में बहुत सारे विरोध प्रदर्शन चल रहे थे और किसी ने एक मीम के बारे में सामान्य टिप्पणी की और वहीं से बातचीत शुरू हुई. लेकिन एक ग़लतफ़हमी हुई, हमें इसका अफ़सोस है. अगर माता जी को ठेस पहुंची है, तो मुझे इसका अफ़सोस है."
बीबी महिंदर कौर के वकील ने क्या कहा?बीबी महिंदर कौर के वकील रघबीर सिंह बेनीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंगना ने कोर्ट में पेश होकर सबसे पहले बेल बॉन्ड पेश किए और जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
रघबीर सिंह बेनीवाल ने कहा, "जब कंगना रनौत अदालत में पेश हुईं, तो जज ने पूछा कि वह क्या कहना चाहती हैं. कंगना ने हाथ जोड़कर कहा, मैंने जो मीम रीट्वीट किया उसके लिए माफ़ी मांगना चाहती हूं. यह मेरी ओर से एक गलती थी और मैंने किसी को निशाना नहीं बनाया.'"
बेनीवाल ने आगे कहा, "उस समय बाबा जी (महिंदर कौर के पति लाभ सिंह) ने कोर्ट में कहा था कि आज चार साल बाद उन्हें माफ़ीनामा याद आया. हमने पहले उन्हें चिट्ठी भेजी, नोटिस भेजे, फिर उनके वकील, जो लगभग दो साल से यहां पेश हो रहे हैं वो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए, वहां माफ़ीनामा का एक भी शब्द इस्तेमाल नहीं किया."
"दूसरी बात, उन्होंने अर्जी दाखिल की है कि यहां आने में ख़तरा है और हम पर हमला हो सकता है. उन्होंने मांग की है कि हर सुनवाई में पेश होने से उन्हें छूट दी जाए. लेकिन हमने जज से कहा है कि हम उनकी इस अर्जी का जवाब देंगे. इसमें जज ने अगली तारीख़ 24 नवंबर तय की है."
उन्होंने आगे कहा, "चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी, कानून की नज़र में अभियुक्त तो अभियुक्त है और इस मामले में कंगना रनौत को अदालत ने अभियुक्त के तौर पर तलब किया है. इसलिए उन्हें सुनवाई में पेश होना ही होगा, उन्हें हर सुनवाई में पेश न होने की रियायत नहीं दी जा सकती."
इस मौक़े पर अदालत में मौजूद बीबी महिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि महिंदर कौर बीमार थीं और अदालत में नहीं आ सकीं.
- कंगना रनौत की हिमाचल में बाढ़ प्रभावित मंडी क्षेत्र से ग़ैर-मौजूदगी पर क्यों हुई बयानबाज़ी
- बीजेपी ने कंगना से क्यों किया किनारा, क्या होगा इसका असर?
- कंगना रनौत को बीजेपी ने दी चेतावनी, अब तक उनके किन-किन बयानों पर हो चुका है विवाद
2020 में जब पंजाब और हरियाणा के किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर विवादित बयान दिया था.
कंगना ने महेंद्र कौर की फोटो पोस्ट कर लिखा था, "यह वही दादी हैं जो 100 रुपये में परफॉर्मेंस के लिए उपलब्ध हैं."
कंगना के इस बयान से किसानों में ग़ुस्सा फैल गया. बीबी महिंदर कौर ने कंगना रनौत के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था. पंजाब और हरियाणा के किसान नेताओं ने कंगना रनौत के बयान का विरोध किया था.
दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने कंगना की जमकर आलोचना की थी.
- कंगना ने कहा- महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ा मारा, जानिए कौन हैं कुलविंदर कौर? कौर और कंगना के पक्ष में बँटे लोग
- मंडी में लोगों का मूड क्या है? कंगना या विक्रमादित्य
- कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर घिरीं सुप्रिया श्रीनेत कौन हैं?
कंगना रनौत के खिलाफ गुस्से का नतीजा यह हुआ कि दिसंबर 2021 में जब कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश जाते हुए पंजाब के रोपड़ शहर से गुजरीं तो स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारी किसानों ने कंगना की गाड़ी को घेर कर रोक लिया.
वहां कैमरे के सामने कंगना को किसानों और महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कई लोग कंगना रनौत से माफी मांगने को भी कह रहे थे.
जब कंगना रनौत इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
उस वीडियो में उन्होंने कहा था, "कई लोग मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं और जो कुछ भी हो रहा है वह उसी राजनीति का हिस्सा है. मेरी गाड़ी को भीड़ ने पूरी तरह से घेर लिया है. अगर यहाँ पुलिस न होती, तो यहाँ पूरी तरह से लिंचिंग हो जाती. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए."
करीब ढाई घंटे बाद कंगना रनौत की गाड़ी वहां से निकल सकी.
भीड़ से निकलने के बाद कंगना रनौत ने एक और वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा, "मैं वहां से निकल चुकी हूं और बिल्कुल सुरक्षित हूं. मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मुझे बाहर निकलने में मदद की. पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ को भी धन्यवाद."
- कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर घिरीं सुप्रिया श्रीनेत कौन हैं?
- कंगना रनौट को बीजेपी ने दिया टिकट, एक नज़र उनकी कामयाबी से लेकर विवादों तक
Getty Images कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी सांसद हैं इसके बाद साल 2024 में मोहाली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ़ की एक महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था.
हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रही थीं.
इस पूरी घटना के बाद कथित थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह कहती नजर आईं कि वह कंगना रनौत के किसान महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज हैं, क्योंकि उनकी मां भी उस किसान आंदोलन में शामिल थीं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.






