मंगलवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 ज़िलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है.
पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 फ़ीसदी मतदान के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस चरण में भी अच्छी वोटिंग होगी.
इस चरण में तीन करोड़ 70 लाख से ज़्यादा मतदाता 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे.
दूसरे चरण की 122 सीटों में से 101 सामान्य श्रेणी की, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
मतदाताओं में पुरुषों और महिलाओं की संख्या में तो बहुत अंतर नहीं है लेकिन उम्मीदवारों की संख्या में है. कुल मतदाताओं में 1,95,44,041 पुरुष और 1,74,68,572 महिला हैं लेकिन चुनावी मैदान में किस्मत आज़मा रहे 1165 पुरुषों के मुकाबले सिर्फ़ 136 महिलाएं हैं. एक थर्ड जेंडर कैंडिडेट भी चुनावी जंग में शामिल हैं.
उम्र के हिसाब से मतदाताओं की बात करें तो 41 से 60 की उम्र के मतदाताओं की संख्या सबसे ज़्यादा 1,24,19,445 है. उनके बाद 30 से 40 साल के वोटर 1,04,97,629 हैं.
20 से 29 साल के 84,84,641 वोटर हैं तो 60 साल से ऊपर के 48,42,485 वोटर हैं. 18 से 19 साल के नए वोटर या फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 7,69,356 है.
इस चरण के चुनाव के लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में हैं और 5,326 शहरी क्षेत्र में.
बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के दौरान इन प्रत्याशियों पर रहेगी नज़र
- बिहार चुनाव: पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान की वजह कहीं एसआईआर तो नहीं?
- बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी इस बार सीमांचल में अपना करिश्मा दिखा पाएँगे?
- तेज प्रताप से क्या आरजेडी को कुछ सीटों पर नुक़सान हो सकता है?
- प्रेम कुमार
गया टाउन से बीजेपी के प्रत्याशी 70 साल के प्रेम कुमार मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं. उनके पास 13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और उनके ख़िलाफ़ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार 54 साल के अखौरी ओंकार नाथ हैं जो मगध यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उनकी संपत्ति 21 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और उन पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- स्नेहलता
रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट से इस बार नज़रें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता पर हैं. 56 साल की स्नेहलता 12वीं पास हैं और उनके पास दो करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
उनके मुकाबले यहां आरजेडी से सत्येंद्र साह हैं. 47 साल के साह के पास 49.95 लाख रुपये की संपत्ति है और उन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इस सीट पर कुल 22 में से 12 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
- लेशी सिंह
पूर्णिया ज़िले की धमदाहा सीट से लेशी सिंह जेडीयू की प्रत्याशी हैं. 51 साल की सिंह 12वीं पास हैं और उनके पास 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर कोई आपराधिक मुक़दमा दर्ज नहीं है.
आरजेडी ने उनके मुकाबले के लिए यहां संतोष कुमार को उतारा है. 12वीं पास संतोष कुमार के पास 8 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और उन पर भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
- बीमा भारती
पूर्णिया ज़िले की रूपौली सीट पर बीमा भारती आरजेडी की प्रत्याशी हैं. 50 साल की भारती साक्षर हैं और उनके पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. उन पर तीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
जेडीयू ने उनके मुकाबले 60 साल के कलधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है. मंडल के पास एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है और वह ग्रेजुएट हैं. उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
इन दोनों को चुनौती दे रहे हैं निर्दलीय शंकर सिंह. 8वीं पास शंकर सिंह के पास करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है और उन पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने 2024 के उपचुनाव में बीमा भारती को बतौर निर्दलीय हराया था और अब वह फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव मैदान में हैं.
- तारकिशोर प्रसाद
कटिहार से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद पर नज़रें रहेंगी. 69 साल के प्रसाद 12वीं पास हैं और उनके पास करीब 3 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.
महागठबंधन की ओर से उन्हें चुनौती देने के लिए यहां वीआईपी के सौरव कुमार अग्रवाल हैं. 39 साल के अग्रवाल पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास साढ़े पांस करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है.
- रेणु देवी
बेतिया से बीजेपी ने बिहार की पहली उपमुख्यमंत्री रहीं रेणु देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. 46 साल की रेणु देवी 12वीं पास हैं और उनके पास 41 लाख रुपये की संपत्ति है. उन पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उनका मुकाबला करने के लिए यहां कांग्रेस के मोहम्मद शमीम अख़्तर मैदान में हैं. 38 साल के अख़्तर के पास 78 लाख से अधिक की संपत्ति है और उन पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- श्रेयसी सिंह
जमुई से बीजेपी ने एक बार फिर श्रेयसी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. 34 साल की श्रेयसी सिंह के पास साढ़े सात करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति है और वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
उनके मुकाबले आरजेडी ने यहां मोहम्मद शमशाद आलम को उतारा है. 51 साल के आलम साक्षर हैं और उनके पास 89 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है. उन पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- महबूब आलम
बलरामपुर विधानसभा सीट से इस बार फिर नज़रें रहेंगी सीपीआई (एमएल) के महबूब आलम पर. भाकपा (माले) की सेंट्रल कमेटी और बिहार स्टेट कमेटी के सदस्य 69 साल के महबूब कई बार के विधायक हैं. 12वीं पास महबूब के पास 73 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है और उन पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एनडीए की ओर से यहां उन्हें चुनौती देने के लिए एलजेपी (रामविलास) ने संगीता देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. 41 साल की संगीता 12वीं पास हैं और उनके पास 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
- रीतेश पांडे
करहगर सीट पर इस बार नज़रें जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रीतेश रंजन (पांडे) पर रहेंगीं. 34 साल के जाने-माने भोजपुरी गायक रितेश 12वीं पास हैं और उनके पास 5 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है.
जेडीयू से उनके मुकाबले 52 साल के वशिष्ठ सिंह हैं जो 12वीं पास हैं और उनके पास साढ़े नौ करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. सिंह पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
कांग्रेस ने इस सीट पर संतोष कुमार मिश्रा पर दांव खेला है. 47 साल के संतोष के पास 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है और उन पर भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
- राजेश राम, कुटंबा
कांग्रेस ने कुटंबा से अपने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार पर दांव खेला है. 56 साल के राजेश ग्रेजुएट हैं और उनके पास 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उन पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एनडीए की ओर से यहां हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने ललन राम को मैदान में उतारा है. 50 साल के ललन राम पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास ढाई करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- रिपोर्ट का दावा- बिहार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने फ़ेसबुक से जारी रखी कमाई
- दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच चुनावी लड़ाई, वारिसलीगंज सीट का यह है हाल
- बिहार विधानसभा चुनाव: छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान ख़त्म, 64.66 प्रतिशत हुई वोटिंग
You may also like

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की आहट? दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान में हड़कंप,थर थर कांप रहा मुनीर

पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद अहमद गिरफ्तार, दिल्ली ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले डॉ. उमर का है दोस्त

दिल्ली धमाकों के बाद Ranji Trophy 2025-26 में अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ाई गई

धर्मेंद्र को 27 साल छोटी एक्ट्रेस से तीसरी बार हुआ था प्यार, हेमा मालिनी ने किया था हंगामा, पति को दी थी चेतावनी

लालकिला विस्फोट कांड: घटनास्थल के आसपास के कई बाजार बंद, तलाशे जा रहे हैं सबूत




