जयपुर के वैशाली नगर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर चोरी की वारदात हुई। नौकर दंपत्ति ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर घर में चोरी की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। सास और बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में नौकर दंपत्ति के साथ उनके दो साथियों की भी तलाश की जा रही है।
कांग्रेस नेता के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी घर में घुसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जयपुर शहर में नाकाबंदी भी कर दी है। आरोपी नौकर दंपत्ति नेपाल के रहने वाले हैं। इन्हें 10 दिन पहले ही कांग्रेस नेता के घर पर काम पर रखा गया था। नौकर दंपत्ति घर में खाना बनाने का काम करते थे। आज (14 मई) सुबह आरोपियों ने संदीप चौधरी की मां और उनकी पत्नी को चाय दी। इस चाय में उन्होंने नशीला पदार्थ मिला दिया था।
सास-बहू अस्पताल में भर्ती
सास-बहू के बेहोश होने के बाद आरोपी पति-पत्नी ने दो अन्य लड़कों को घर पर बुलाया और लूटपाट कर फरार हो गए। घटना के समय संदीप चौधरी के दो बच्चे भी घर में थे, लेकिन वे सो रहे थे। वहीं, नशे की हालत में बेहोश सास-बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंजर भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं संदीप चौधरी
संदीप चौधरी पिछली गहलोत सरकार में बंजर भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, घटना के समय वे घर पर नहीं थे।
You may also like
बेशर्मों थोड़ी तो शर्म करते... जो तुर्की-अजरबैजान पाकिस्तान के साथ खड़े, वहां हमने ये किया, दोनों देशों से क्या आता-जाता है?
VIDEO: पायलट ने अपनी मां को कराया हवाई सफर, नजारे देख आप भी हो जाएंगे भावुक
इंडियन एयरफोर्स ने कैसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को दिया 'चकमा'? तबाह किए टारगेट
निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर इन लेवल के पार गया तो ट्रेंडिंग हो सकता है,देखें Nifty ट्रेडिंग सेटअप
भारत की स्पष्ट शर्त: पीओके खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता