रणथंभौर टाइगर रिजर्व में दो बाघिनों में क्षेत्र को लेकर लड़ाई हो गई। दोनों कुछ देर तक लड़ती रहीं। करीब एक मिनट तक लड़ने के बाद दोनों बाघिनें वहां से चली गईं। 16 मई को जोन नंबर-2 में बाघिनों के बीच हुई लड़ाई को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। बाघिन टी-105 नूरी और बाघिन एरोहेड की बेटी आमने-सामने हो गईं। दोनों बाघिनों के बीच क्षेत्र को लेकर लड़ाई हुई। 9 साल की बाघिन टी-105 जोन नंबर-2 में घूमती रहती है। जबकि 2 साल की बाघिन एरोहेड की बेटी क्षेत्र की तलाश में रहती है।
बाघों के बीच क्षेत्र को लेकर लड़ाई सामान्य बात
टाइगर वॉच इंस्टीट्यूट के फील्ड बायोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेंद्र खांडल ने बताया- बाघों के बीच क्षेत्र को लेकर लड़ाई सामान्य बात है, लेकिन एरोहेड की बेटी क्षेत्र को लेकर लड़ाई को सहन नहीं कर पाती। वह काफी कमजोर है। बाघिन टी-105 नूरी बाघिन टी-39 नूर की बेटी है। बाघिन का नाम नूरी उसकी मां के नाम के कारण रखा गया था।
सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने में बाघ के हमलों में 2 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद यहां से चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। यहां एक युवक का बाघ के सामने रील बनाते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक बाघ से कुछ दूरी पर घूमता हुआ नजर आ रहा है।
सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे नजर आ रही है। एक तरफ जहां वन विभाग के अधिकारी अपने लाडले को सैर कराने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ इंसान बाघिन के नवजात शावकों तक पहुंच रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहली बार रणथंभौर टाइगर रिजर्व से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
You may also like
बाइक जैसी ताकत, स्कूटर जैसा आराम! Honda X-ADV बना टू-व्हीलर प्रेमियों का सपना
ऑपरेशन सिंदूर में डंका बजाने वाली कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर, नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Happy Birthday Giorgia Andriani : 6 मोमेंट्स, जब उनके ग्लैमरस ड्रेसेस ने मचाया तहलका
RCB vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: विराट कोहली या अभिषेक शर्मा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
बिहार के मुजफ्फरपुर में गरजे बाबा बागेश्वर, कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झांकी है, अभी हल्दी-मेहंदी बाकी है'